कवि और स्टैंड अप कॉमेडियन अभि मुंडे उर्फ ‘साइको शायर’ इस बाद दि लल्लनटॉप की न्यूजरूम बैठकी में आए थे. अभि मुंडे की कविता ‘राम’ हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुई थी. इस कविता को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर से जोड़ कर देखा जा रहा है. सौरभ द्विवेदी से बातचीत के दौरान अभी ने इस कविता के पीछे की कहानी बताई. पूरी बातचीत सुनने के लिए देखें वीडियो.