बैठकी के इस एपिसोड में मेहमान हैं सलोनी आनंद. सलोनी आनंद हेल्थ-टेक ब्रांड Traya की को-फाउंडर हैं. 'लल्लनटॉप बैठकी' के इस एपिसोड में उन्होंने हेल्थ समस्याओं से निपटने और बालों की हेल्थ सुधारने की अपनी जर्नी के बारे में बात की है. साथ ही बताया है कि बालों का झड़ना रोकने में एंटी-हेयर शैम्पू और हेयर ऑयल कितना कारगर हैं. सरवत फातिमा के साथ इंटरव्यू में सलोनी आनंद ने और क्या कहा, जानने के लिए पूरा एपिसोड देखें.