रैपर बादशाह (Rapper Badshah) से इस बार खुलकर बातचीत हुई. उन्होंने हनी सिंह से झगड़े को लेकर सबकुछ बताया (Badshah on Yo Yo Honey Singh). साथ ही हनी सिंह के लगाए कई आरोपों का भी जवाब दिया. माफिया मुंडीर पर भी बादशाह ने पूरी कहानी समझाई (Badshah Mafia Mundeer). हनी सिंह को छोड़ने के बाद बॉलीवुड में करियर बनाने पर भी बादशाह ने बात की. अंग्रेज़ी बीट (Angreji Beat) और ब्राउन रंग (Brown Rang) गानों को लिखने वाले विवाद पर भी बादशाह ने बात की (Badshah on controversial lyrics). शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), सलमान खान (Salman Khan) से मुलाक़ात वाला क़िस्सा भी सुनाया. साथ ही उन्होंने अपने गानों में विवादित बोल पर सफ़ाई भी दी. देखिए सौरभ द्विवेदी के साथ बादशाह का पूरा इंटरव्यू.