अवध ओझा ने सोमवार 2 दिसंबर के दिन अपनी राजनीतिक पारी का आगाज कर दिया है. उन्होंने आम आदमी पार्टी को ऑफिशिअली ज्वाइन कर लिया है. लेकिन आम आदमी पार्टी से जुड़ने से पहले अवध ओझा ने लल्लनटॉप से बातचीत की थी. पटना में हुए बिहार अड्डे के दौरान अवध ओझा ने साल 2028 में अपनी पार्टी बनाने की योजना बताई. साल 2024 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान किस पार्टी से टिकट मांगा? ऐसे में बसपा ने उन्हें टिकट दे भी दिया. कांग्रेस में किसने बात की? BJP से किसने बात की? इस बीत मोदी और राहुल में कौन अच्छा? अवध ओझा के तमाम दावों को जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो.