तारीख़. जिसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी हुई भारत की ऐतिहासिक कहानियां. आज 14 फरवरी है और आज की तारीख़ का सम्बन्ध है गुजरात सल्तनत के सुल्तान बहादुर शाह की हत्या से. गुजरात की मुजफ्फरीद डायनेस्टी के सुल्तान महमूद शाह प्रथम की कहानी रोचक है. इसलिए शुरुआत यहीं से. साल 1459 में महमूद शाह ने गुजरात सल्तनत की गद्दी संभाली. उम्र थी सिर्फ 13 साल. इसके बाद महमूद ने जब चंपानेर और ‘गिरनार’ जूनागढ़ के किलों को जीता. देखिए वीडियो.