The Lallantop
Logo

तारीख़: आरती साहा, वो 18 साल की लड़की जिसने 16 घंटे तैरकर समंदर जीत लिया था

आज ही के दिन आरती ने इंग्लिश चैनल को पार किया.

तारीख़. जिसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी भारत की ऐतिहासिक कहानियां. आज 29 सितम्बर है और आज की तारीख़ का संबंध है एक तैराक से. आज ही के दिन यानी 29 सितंबर 1959 को आरती ने 16 घंटे 20 मिनट में इंग्लिश चैनल को पार किया. सैंडगेट तट पर तिरंगा फहराते ही वो और ऐसा करने वाली एशिया की पहली महिला बन गई. उनकी उम्र तब सिर्फ़ 18 साल थी. इस कारनामे को अंजाम देने के लिए सरकार ने 1960 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया. ये सम्मान पाने वाले वो पहली महिला खिलाड़ी थीं.  देखिए वीडियो.