गेस्ट इन द न्यूज़रूम में इस बार एक्टर और डायरेक्टर अमोल पालेकर आए. उन्होंने शाहरूख खान, अमरीश पुरी, राजेश खन्ना के साथ काम करने को लेकर बात की. बीआर चोपड़ा से लड़ाई को लेकर भी अमोल खुलकर बोले. उन्होंने आशा भोसले, पं. भीमसेन जोशी, जयदेव के साथ गाने रिकॉर्ड करने के कई किस्से सुनाए. देखिए सौरभ द्विवेदी के साथ अमोल पालेकर का पूरा इंटरव्यू.