प्रयागराज के आदर्श नगर में एक जर्जर मजार है. छप्पन छुरी की मजार. छप्पन छुरी की आवाज इतनी मधुर थी कि ब्रिटेन के जॉर्ज पंचम तक उनके मुरीद थे. रीवा के महाराज ने तो दरबार में जगह देने की पेशकश कर दी थी. उस महिला ने तवायफ के दर्जे को ललकारकर संगीत की दुनिया में कदम रखा था. उनकी कई कहानियां आज भी मशहूर हैं. वीडियो देखें.