30 जनवरी को दिल्ली के मेहरौली इलाके में 'अखूंदजी मस्जिद' (mehrauli akhoondji masjid demolished) को दिल्ली डेवेलपमेंट अथॉरिटी (DDA) के बुलडोजर ने गिरा दिया था. कथित रूप से 600 साल पुरानी इस मस्जिद को तोड़े जाने के बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने DDA से जवाब मांगा था कि उसने किस आधार पर मस्जिद तोड़ी थी. लल्लनटॉप की टीम ने मेहरौली जाकर स्थानीय लोगों से इस बारे में बात की, तो स्थानीय लोगों ने बताया कि वहां मंदिर को भी गिराया गया था. मंदिर और मस्जिद के बीच की दूरी 250-300 मीटर होगी. आगे स्थानीय लोगों ने लल्लनटॉप को क्या बताया, जानने के लिए देखिए वीडियो.