किताबी बातें, लल्लनटॉप का नया शो है. इस शो में हम रोज किसी एक चुनिंदा किताब से आपके लिए किस्से निकाल कर आपको सुनाते हैं.
किताबीबातें: संसद हमले का दोषी अफजल गुरू जेल से किसे फोन करता था? आखिरी दिनों की कहानी
आज के एपिसोड में चर्चा करेंगे कोबाद गांधी की किताब 'फ्रैक्चर्ड फ्रीडम: ए प्रीजन मेमॉयर', पर.
ये किताबी बातों का 22 वां एपिसोड है. आज के एपिसोड में चर्चा करेंगे कोबाद गांधी की किताब 'फ्रैक्चर्ड फ्रीडम: ए प्रीजन मेमॉयर', पर. इस किताब को छापा है रोली पब्लिकेशन ने. आज के एपिसोड में चर्चा करेंगे आतंकवादी अफजल गुरु के साथ कोबाद की मुलाकात के दौरान हुई बातचीत के बारे में. जानने के लिए देखें वीडियो.