क्या इंसानी विकास, यानी एवोल्यूशन, विज्ञान का नतीजा है या फिर हमारा यहां तक आना भी पहले से ही लिखा हुआ था? इस संसार में हम मौजूद हैं लेकिन क्या वाकई हमारे हाथ में कुछ भी नहीं? आप ये वीडियो पूरा देखेंगे या स्किप कर देंगे, क्या ये भी पहले से तय है? आज इसको टेस्ट कर लेते हैं, समझ लेते हैं. क्या सब पहले से लिखा हुआ है कि जिंदगी एक सफर है सुहाना, यहां कल क्या हो किसने जाना? या फिर नर का समस्त साधन जय का, उसकी बाहों में रहता है? वो तय करता है कि कब क्या होगा. इस गुत्थी को दुनियाभर के विद्वानों ने अपने तरीके से परखा और इसे कहा- डिटर्मिनिज़्म या नियतिवाद. जो इस सवाल से डील करता है कि क्या इंसान अपनी किस्मत खुद लिखता है, या वो बस एक पहले से तयशुदा स्क्रिप्ट का हिस्सा है? जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.