The Lallantop
Logo

आसान भाषा में: सदन से सदस्यों को सस्पेंड करना क्या बहुत आसान होता है?

कांग्रेस के चार लोकसभा सांसदों मनिकम टैगोर, टी एन प्रतापन, ज्योतिमणि और राम्या हरिदास को निलंबित कर दिया गया है.

सोमवार 25 जुलाई को कांग्रेस के चार लोकसभा सांसदों मनिकम टैगोर, टी एन प्रतापन, ज्योतिमणि और राम्या हरिदास को निलंबित कर दिया गया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पूरे मानसून सत्र के लिए इन सांसदों को सस्पेंड किया है. इन चारों ने सदन की कार्यवाही में बाधा डाली थी और इसी आरोप में इनका निलंबन हुआ. वहीं मंगलवार 26 जुलाई को रिकॉर्ड 19 राज्यसभा सांसदों को निचले सदन से एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया. स्पीकर ओम बिरला पहले भी चेतावनी दे चुके थे कि सदन में तख्तियां (placards) लाने वाले सांसदों को सदन की कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी. बावजूद इसके, विपक्ष के सदस्यों ने बढ़ती कीमतों और ज़रूरी सामानों पर GST लगाने पर चर्चा की मांग की और साथ ही तख्तियां लहराते हुए नारेबाजी की. कुछ सदस्य विरोध करते हुए, सदन के वेल में भी पहुंच गए. देखिए वीडियो.