The Lallantop
Logo

तारीख: बाबर के खिलाफ जंग में राणा सांगा को किसने दिया धोखा?

राणा सांगा और बाबर के बीच खानवा की लड़ाई की पूरी कहानी क्या है.

आज हम राणा सांगा और बाबर के बीच खानवा की लड़ाई की बात करेंगे. फ़िरदौस मकानी का दिल हिंदुस्तान में नहीं लगता था. यहां न अंगूर मिलते थे, ना ही अच्छी शराब. जिन घोड़ों को वो समरकंद में दौड़ाया करता था, उनकी भी यहां आमद नहीं थी. तैमूर और चंगेज़ खान दोनों का खून उसकी रगों में दौड़ता था. और उन्हीं की खातिर वो हिंदुस्तान में रुका हुआ था. पानीपत में लोधियों को हराकर उसे खूब धन दौलत हासिल हुई थी. इसका एक हिस्सा काबुल भेजा गया. साथ ही बतौर शुक्रिया, ग्वालियर घराने को 40 ग्राम का एक हीरा गिफ्ट किया गया. इस इनायत के चलते बादशाह को कलंदर कहा जाने लगा था. जिसे सुनकर वो फूल कर कुप्पा हुआ जाता था. देखें वीडियो.