99.9% लिखा, 99.99% भी लिखा और तो और 99.999% भी लिख दिया तो फिर भैया सीधे 100% काहे नहीं लिख देते हो? क्यों 99 के फेरे में फंसा रहे हो? जब 99 से कुछ ज्यादा मारने का आप दावा करते हैं तो फिर सीधे 100 बोलकर झंडा बुलंद कीजिए. इतना पढ़कर आपको लग रहा होगा कि हम आपको किसी स्टोरी के 99 वाले फेर में फ़ंसाने वाले हैं तो जनाब ऐसा नहीं है. हम तो हाथ धोने वाले हैं, मतलब हाथ धोने या साफ करने के लिए इस्तेमाल होने वाले साबुन, लिक्विड या Antiseptic की बात करने वाले हैं.
कीटाणु मारने वाले प्रोडक्ट्स में 99.99 परसेंट ही क्यों लिखते हैं, 100 क्यों नहीं?
आपने गौर किया होगा या नहीं किया तो अब कर लीजिए. कीटाणु मारने वाले प्रोडक्टस में उनको मारने का दावा कभी 100 फीसदी नहीं होता. 100 भले ना सही, लेकिन 99.9% जरूर होता है. ऐसे में 100 फीसदी ये सवाल उठता है कि 100 फीसदी क्यों नहीं है?

आपने गौर किया होगा या नहीं किया तो अब कर लीजिए. ऐसे प्रोडक्ट का ब्रांड कोई सा भी हो. कीटाणु मारने का दावा कभी 100 फीसदी नहीं होता. 100 भले ना सही लेकिन 99.9 जरूर होता है. ऐसे में 100 फीसदी ये सवाल उठता है कि 100 फीसदी क्यों नहीं? चलिए, हम हाथ धोकर देखते हैं.
कुछ ‘जर्म’ का जुर्म खत्म नहीं होताऊपर बताए सारे प्रोडक्ट जर्म (germs) या कहें कीटाणु मारने का काम करते हैं या दावा करते हैं. लेकिन जर्म की दुनिया किसी फिल्मी दुनिया जैसी है. मतलब, फिल्मों में कितने भी जुर्म खत्म करो कुछ तो बच जाते हैं, वैसे ही जर्म के साथ होता है. खत्म ही नहीं होते! कितने भी मार दो. फिर कंपनियां क्या करें?
ये भी पढें: उम्र से पहले बाल क्यों सफ़ेद हो रहे हैं?
वो करती हैं लॉग टेस्ट. बोले तो लैब में लंबी चौड़ी प्रोसेस वाली टेस्टिंग. जर्म के ऊपर प्रोडक्ट टेस्ट किया जाता है और देखा जाता है कि कितने जर्म बच जा रहे हैं. इसके बाद फिर तय होता है कि 99 के आगे कितने 9 और लगाना है. एक बात और जान लीजिए. ज्यादातर प्रोडक्ट बड़े प्रभावी हैं और इनको कई तरीके के टेस्ट और सर्टिफिकेशन से गुजरना होता है. इसलिए 100 जर्म में से 99 को निपटा देना तो संभव है. गणित के हिसाब से अब बचा एक जर्म तो उसके लिए दशमलव वाला खेल.

लॉग टेस्ट के बाद जितने 9 लगेंगे वो जर्म के बचने का आंकड़ा बताते हैं. मसलन अगर प्रोडक्ट के आगे 99.9% लिखा है तो 1000 जर्म में से 10 बच जायेगे. 99.99 लिखा है तो हर 10000 जर्म में से 10 बचेंगे और जो 99.999 लिखा है तो हर 100000 जर्म में से 10 बच जाएंगे. आसान तरीके से समझें तो 99.99 फीसदी का ठप्पा लगा है तो वो प्रोडक्ट 10000 जर्म का कार्यक्रम खत्म कर देगा, सिर्फ 10 बचेंगे.
मतलब 99 के आगे जितने ज्यादा 9 उतना अच्छा. जानकारी समाप्त. आप हाथ धोते रहिए प्रोडक्ट कोई सा भी हो. अच्छी आदत है.
वीडियो: सेहत: राइस वॉटर क्या होता है? अच्छी स्किन के लिए रामबाण क्यों?