'मिस्टर इंडिया' और 'मासूम' जैसी फिल्मों पर शेखर कपूर के साथ काम चुके आर्ट डायरेक्टर बिजॉन दास गुप्ता ने अपने हालिया इंटरव्यू में 'टाइम मशीन' पर बात की. बिजॉन ने सिनेमा वेबसाइट सिनेस्तान डॉट कॉम से बातची
त में बताया कि उन्होंने खुद 'टाइम मशीन' के लिए सेट बनाया था. बिजॉन इस फिल्म के साथ प्रोडक्शन डिज़ाइनर और आर्ट डायरेक्टर की कपैसिटी में जुड़े हुए थे. 'टाइम मशीन' में आमिर खान, रवीना टंडन, गुलशन ग्रोवर, नसीरुद्दीन शाह, रेखा और विजय आनंद काम कर रहे थे. ये फिल्म टाइम ट्रैवल के बारे में बात करने वाली थी. इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी थी. 10-11 रील्स तैयार भी हो चुके थे. कई रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि 'टाइम मशीन' की 80 फीसदी शूटिंग पूरी हो चुकी थी. मगर प्रोड्यूसर्स की पैसों की तंगी की वजह ये फिल्म रुक गई. उन्होंने कहा कि उनके पास जैसे ही पैसे आएंगे, इस फिल्म को पूरा किया जाएगा. मगर तमाम कोशिशों के बावजूद इस प्रोजेक्ट को रिवाइव नहीं किया जा सका.

'टाइम मशीन' की शूटिंग के दौरान आमिर खान के साथ शेखर कपूर.
'टाइम मशीन' एक यतीम लड़के की कहानी थी, जो समय में पीछे जाकर अपने माता-पिता को ढूंढना चाहता है. उस बच्चे के मेंटॉर इस काम के लिए एक टाइम मशीन बनाते हैं. बिजॉन बताते हैं कि इस फिल्म के जो भी हिस्से शूट किए गए वो 'ब्रिलियंट' थे. उन्होंने बताया कि फिल्म में महाभारत से जुड़ा भी एक सीन था. यानी आमिर का किरदार जब टाइम मशीन की मदद से पीछे समय में जाता है, तो वो सीधे कुरुक्षेत्र पहुंच जाता है. जहां कौरवों और पांडवों के बीच युद्ध चल रहा था. वो वहां श्रीकृष्ण और अर्जुन के बीच हुई बातचीत का एक अंश भी सुनता है.
फिल्म में एक सीक्वेंस ऐसा भी था, जिसमें आमिर का कैरेक्टर अमिताभ बच्चन से मिलता था. मगर तब अमिताभ स्टार नहीं बने थे. वो यतीम बालक अमिताभ को एक बस स्टॉप पर देखता है. वो जाकर उनसे कहता है कि वो भविष्य में बहुत बड़े स्टार बनने वाले हैं. मगर अमिताभ को कुछ समझ नहीं आता क्योंकि वो तब स्ट्रगल कर रहे थे. आमिर का कैरेक्टर उन्हें सलाह देता है कि उन्हें सलीम-जावेद नाम की फिल्म राइटर जोड़ी से मिलना चाहिए. उनका काम हो जाएगा. जिसके बाद अमिताभ को 'जंज़ीर' नाम की फिल्म मिल जाती है.

शेखर कपूर की फिल्में 'मासूम', 'मिस्टर इंडिया' और 'टाइम मशीन' के प्रोडक्शन डिज़ाइनर बिजॉन दास गुप्ता.
'टाइम मशीन' के कुछ फुटेज की क्लिप आपको यूट्यूब पर मिल जाएगी. इस फिल्म में नसीर और रेखा, आमिर के खोए माता-पिता का रोल करने वाले थे. देव आनंद के भाई विजय आनंद, आमिर के मेंटॉर का रोल करने वाले थे, जो उन्हें टाइम मशीन बनाकर देता है. मगर ये फिल्म कभी पूरी नहीं हो पाई. फिल्म के फुटेज वाली यूट्यूब क्लिप आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं-
2008 में ये खबर आई कि शेखर कपूर ने यूटीवी के साथ दो फिल्मों की डील की है. इसमें से एक फिल्म थी 'टाइम मशीन' और दूसरी 'पानी'. मगर तब भी वो फिल्म नहीं बन पाई. पिछले कुछ समय से 'मिस्टर इंडिया' को रीमेक करने की प्लानिंग भी चल रही है. मगर अब तक इस मामले में कुछ वर्क आउट नहीं हो पाया है.