इशरत जहां 19 साल की वह लड़की थी जिस पर आतंकी होने का शक था और इस आधार पर गुजरात पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 15 जून 2004 को उसका और उसके तीन साथियों का एनकाउंटर कर दिया था. इस कहानी में दो सवाल थे, जिनके इर्द गिर्द पॉलिटिक्स शुरू हुई. एक, क्या इशरत जहां आतंकी थी? एक थ्योरी ये थी कि वो तीनों लड़के आतंकी संगठनों से जुड़े थे लेकिन इशरत बेकसूर थी. कई राजनीतिक जमातों ने इस थ्योरी को हवा देते हुए बीजेपी को लंबे समय तक निशाने पर रखा. दूसरा सवाल था कि क्या इशरत जहां का फेक एनकाउंटर किया गया? माने अगर इशरत आतंकी भी थी तो क्या वाकई उसका एनकाउंटर किया गया? या उसकी कहीं और हत्या करके उसे एनकाउंटर में तब्दील किया गया? बहरहाल, यह केस अभी गुजरात हाई कोर्ट में चल रहा है. इस एनकाउंटर या फर्जी एनकाउंटर (जो भी हो), में इशरत समेत चार लोग मारे गए थे. चारों कौन थे, हम बताते हैं.
इशरत जहां थी कौन?
1
मूल रूप से बिहार के रहने वाले एक परिवार में 1985 में जन्मी थी इशरत. वह मुंबई के गुरु नानक खालसा कॉलेज से बीएससी कर रही थी. वे कुल 7 भाई बहन थे. ये उनमें दूसरे नंबर की थी.
2
ये लोग मुंबई के पास ठाणे के मुंब्रा इलाके में रहते थे. यहां पर राशिद कंपाउंड नाम का इलाका है.
3
इशरत के पापा मोहम्मद शमीम रजा एशियन कंस्ट्रक्शन कंपनी चलाते थे. अम्मी शमीमा मुंबई के वाशी में एक मेडिकल पैकेजिंग कंपनी में काम करती थीं.
4
इशरत जावेद शेख उर्फ प्राणेश की सेक्रेट्री थी. उसके अकाउंट्स संभालती थी. काम के सिलसिले में दोनों टूर पर भी जाते थे.
हेडली के मुताबिक इशरत लश्कर की फिदायीन हमलावार (स्यूसाइड बॉम्बर) थी वह कश्मीरी आतंकवादी मुजम्मिल भट को रिपोर्ट करती थी.
कौन था प्राणेश पिल्लई उर्फ जावेद गुलाम शेख?
1
केरल के नूरांड इलाके का रहने वाला. बाप का नाम गोपीनाथ पिल्लई. साजिदा से शादी की. धर्म बदल लिया. तीन बच्चे हुए. दो बेटे, एक बेटी. साजिदा से शादी के बाद जावेद मुंब्रा आ गया.
2
उसके खिलाफ मुंबई और पुणे में लड़ाई झगड़े के चार केस चल रहे थे. फर्जी करेंसी रैकेट में भी वह शामिल था.
पुलिस को जावेद के पास से दो पासपोर्ट मिले थे. एक पर प्राणेश का नाम था. दूसरे पर जावेद का.
3
इशरत की फैमिली का कहना है कि हम जावेद से एनकाउंटर के दो महीने पहले मिले. उसने इशरत को नौकरी दी. फिर अपने साथ नासिक, बेंगलुरु और लखनऊ ले गया. यहीं पर जावेद की मुलाकत पाकिस्तानी आतंकी अमजद अली राना से हुई.
4
जावेद शेख मुजम्मिल भट के संपर्क में था. उसी के कमांड पर मोदी और आडवाणी पर हमले की तैयारी थी.
5
जावेद योजना बनाने और निर्देश लेने के लिए 2003 में दुबई और 2004 में ओमान भी गया. साजिदा के मुताबिक दुबई ट्रिप के बाद जावेद कट्टरपंथी हो गया था.
कौन था अमजद अली राणा?
1
पाकिस्तान के भलवाल तहसील के हवेली दीवान गांव का बाशिंदा. अकबर और सलीम नाम से भी बुलाया जाता है. गुजरात में आतंकी गतिविधि की फिराक में था.
2
सीबीआई के मुताबिक गुजरात पुलिस ने अमजद को अहमदाबाद के बाहरी इलाके गोटा से पकड़ा. उसके पास से एक 56 राइफल बरामद हुई. सीबीआई का कहना है कि ये बंदूक पुलिस ने वहां रखी थी.
कौन था जीशान जौहर?
1
एक और आतंकवादी. इन्हें 2003 में अवैध रूप से घुसपैठ के केस में श्रीनगर में पकड़ा गया था. एनकाउंटर के बाद किसी ने जीशान और अमजद की बॉडी पर क्लेम नहीं किया.
2
बाद में एक मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट एसपी तमांग ने कहा कि अमजद और जीशान के आईकार्ड फर्जी थे.