पॉलिटिकल किस्से के इस पॉडकास्ट में सुनिए एक समय पाकिस्तान की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के नेता और संस्थापक अल्ताफ हुसैन के बारे में. जानिए क्यों है इलज़ाम अल्ताफ हुसैन पर कराची को कब्रगाह में तब्दील कर देने का. जानिए क्यों पाकिस्तान को लगता है की अल्ताफ भारत के मिशन कराची का हिस्सा है. क्यों पाकिस्तान को लगता है की अल्ताफ ब्रिटैन में बैठ कर ब्रिटैन और भारत की मदद कर रहा है. काईट के नाम से जाने जाने वाले अल्ताफ को पाकिस्तान में मुहाजिर का दर्जा मिला था. जानिए कैसे पाकिस्तान में पैदा होने वाला अल्ताफ ब्रिटैन की नागरिकता हासिल कर लेता है
हरमोनियम बजाने वाला डॉन अल्ताफ हुसैन: Ep 32
पॉलिटिकल किस्से के इस एपिसोड में सुनिए पाकिस्तान की प्रमुख राजनैतिक पार्टी मुत्तहिदा क़ौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के संस्थापक एवं नेता अल्ताफ हुसैन के बारे में. जानिए अपने समय के डॉन रहे अल्ताफ के बारे में जो करीब तीन दशकों तक पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर का बेताज बादशाह बन कर रहा और जिस पर हज़ारों कत्लों का इलज़ाम है. जानिए क्या हैं पाकिस्तान के अल्ताफ हुसैन के इंडिया कनेक्शन. और क्यों पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी को लगता है की अल्ताफ को बनाने में भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसी रॉ का हाथ है.
इस एपिसोड में सुनिए जून 2019 के कौन से भड़काऊं भाषण के बाद अल्ताफ़ की ज़िन्दगी बदली. ब्रिटिश ख़ुफ़िया एजेंसी एमआई-6 के लिए अल्ताफ ने किस तरह से पाकिस्तान की मुखबिरी की. क्या था अल्ताफ का नेटवर्क. कैसे बना अल्ताफ कराची का बादशाह. जानिए अपनी ही राजनैतिक पार्टी एमक्यूएम जो एक वक़्त नेशनल असेम्बली के चुनावों में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, उसकी कमान ही अल्ताफ के हाथो से छीन ली गयी. और जानिए क्यों एक समय पाकिस्तान में मुहजीरों का सपोर्ट पाने वाले अल्ताफ को पाकिस्तान छोड़ कर भागना पड़ा.