पाकिस्तान में आम चुनाव का ऐलान 15 दिसंबर 2023 को हुआ था. 08 फ़रवरी 2024 की तारीख़ तय हुई. मगर 31 जनवरी तक चुनाव आयोग को भी नहीं पता था कि चुनाव हो पाएंगे या नहीं. आख़िरकार, 01 फ़रवरी को इमरजेंसी मीटिंग हुई. फिर कहा गया कि सब ठीक है. चुनाव अपने शेड्यूल पर ही होगा.
यानी, 08 फ़रवरी को ही वोटिंग होगी. नेशनल असेंबली और राज्यों की प्रांतीय सभा के लिए. नेशनल असेंबली को पाकिस्तान की लोकसभा मान लीजिए. प्रांतीय सभा का स्ट्रक्चर अपने यहां की विधानसभा जैसा होता है.
दुनियादारी: पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री ये होंगे, राज़ खुल गया?
कौन बन सकता है पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री?
सबसे ज़्यादा नज़र नेशनल असेंबली के चुनाव पर होगी. क्योंकि इस सदन में बहुमत दल का नेता पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री होगा. जो नहीं हो सकता, उसका नाम इमरान ख़ान है. इमरान पिछले चुनाव के बाद प्रधानमंत्री बने थे. उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीके़ इंसाफ़ (PTI) ने बहुमत साबित किया था. मगर इस बार पूरा ताना-बाना बिगड़ा हुआ है. PTI का चुनाव निशान छिन चुका है. कई दिग्गज नेता पाला बदल चुके हैं. और, इमरान ख़ुद तीन मामलों में सज़ायाफ़्ता हैं. फिलहाल जेल में बंद हैं. उनकी गैरमौज़ूदगी ने चुनाव को बेहद दिलचस्प बना दिया है. क्यों? सरकार बनाने के दो बड़े दावेदार हैं. पाकिस्तान मुस्लिम लीग - नवाज़ (PML-N) के नवाज़ शरीफ़. और, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के बिलावल भुट्टो ज़रदारी. दोनों वंशवादी राजनीति का हिस्सा हैं. एक समय फ़ौज की मार झेल चुके हैं. फिलहाल, वफ़ादार बने हुए हैं. फ़ौज जिसपर अपना हाथ रखेगी, उसकी जीत तय मानी जा रही है. लेकिन किसको चुना जाए, ये फ़ौज के लिए भी दुविधा का विषय है.
तो, आज हम जानेंगे,
- कौन बन सकता है पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री?
- और, इस चुनाव का भारत और बाकी दुनिया पर क्या असर होगा?