The Lallantop

देश की सबसे सिक्योर फोन लाइन RAX, जिस पर मंत्री और बड़े अधिकारी बात करते हैं

देश में इसका कनेक्शन करीब 5000 लोगों के पास ही है.

post-main-image
मंत्रियों और बड़े सरकारी अधिकारियों के बीच बातचीत करने में पूरी सेफ्टी बनी रहे औऱ बाबूभाई के फोन की तरह कोई क्रॉस कनेक्शन न हो, इसे ध्यान में रखकर खास RAX फोन लगवाए गए हैं. (फोटो-फिल्म हेराफेरी से )
तारीख: 26 फरवरी 2019. वक्तः भोर के 3:40 बजे. जगह: अजीत डोवाल का दिल्ली आवास. फोन की घंटी बजती है. एयरचीफ बीएस धनोआ ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजील डोवाल को स्पेशल RAX नंबर पर फोन किया. डोवाल फोन उठाते हैं. उधर से धनोआ ने डोवाल से सिर्फ एक लाइन बोली, 'बंदर मारा गया.' इस मेसेज का मतलब था बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद का ट्रेनिंग कैंप तबाह हो चुका है. अजीत डोवाल ने फौरन इस खास सिक्योर लाइन के जरिए ही तत्कालीन रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के तब के चीफ अनिल धस्माना को जानकारी दी. ये सारे कॉल एक अति सुरक्षित फिक्स्ड लाइन पर किए गए थे. आखिर क्या है यह सबसे सुरक्षित लाइन जिस पर देश के मंत्री और बड़े अधिकारी बात करते हैं. आइए जानते हैं इस RAX लाइन के बारे में जिसका कनेक्शन भारत में सिर्फ 5 हजार लोगों को ही दिया गया है. RAX लाइन की जरूरत क्यों पड़ी? साल 2014 की बात है. एनडीए सत्ता में आई, और नरेंद्र मोदी पीएम बने. नई सरकार दुनिया भर के देशों से अपने रिश्तों की डायनामिक्स बिठाने में लगी थी. ऐसे में अमेरिका की तत्कालीन बराक ओबामा सरकार के विदेश मंत्री जॉन कैरी भारत दौरे पर आए. दौरे से कुछ वक्‍त पहले अमेरिकी व्हिस्लिब्लोअर एडवर्ड स्‍नोडेन के हवाले से विदेशी मीडिया में खबर आई थी कि अमेरिका ने बीजेपी और भारत की जासूसी करने के लिए मंजूरी दी थी. जब एक पत्रकार ने तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज से पूछा कि क्‍या उन्‍होंने अमेरिकी एजेंसी द्वारा बीजेपी की जासूसी का मामला कैरी के सामने उठाया? जवाब में सुषमा स्‍वराज ने सख्ती से कहा कि उन्‍होंने यह मामला सामने रखा और साफ कर दिया कि मित्र देशों के बीच जासूसी बर्दाश्‍त नहीं की जाएगी.
इसके बाद ही मोदी सरकार ने उच्च अधिकारियों और मंत्रियों के बीच हाई सिक्योर लाइन को बढ़ाने पर जोर देने के आदेश दिए. हालांकि इससे पहले भी भारत में तकरीबन 1300 लोगों को ऐसी सिक्योर लाइनें दी गई थीं. 9 अक्टूबर 2014 को इकॉनमिक टाइम्स में छपी खबर 
के मुताबिक, मोदी सरकार ने सिक्योर लाइनों की संख्या बढ़ाकर 5000 करने के आदेश दिए. यह RAX लाइनों को एक साथ बढ़ाने की सबसे बड़ी कवायद थी.
2014 में विदेश मंत्री रहते हुए सुषमा स्वराज ने अमेरिका से जासूसी किए जाने की बात कर गहरी आपत्ति जताई थी. सरकार भी सतर्क हुई और खास लाइनों की संख्या बढ़ा दी गई.
2014 में विदेश मंत्री रहते हुए सुषमा स्वराज ने अमेरिका से जासूसी की खबरों पर गहरी आपत्ति जताई थी. सरकार भी सतर्क हुई और खास फोन लाइनों की संख्या बढ़ा दी गई.
होता क्या है RAX लाइन फोन? आसान भाषा में कहें तो एक ऐसी लाइन है, जिसमें तीसरा कोई घुस नहीं सकता. हम जो सामान्य फोन लाइनें इस्तेमाल करते हैं, उन्हें कई टुकड़ों में लगाया जाता है. मतलब एक लाइन लोकल एक्सचेंज तक जाती है. फिर वह उससे बड़े वाले एक्सचेंज में कनेक्ट होती है. इससे पूरे नेटवर्क में कई ऐसे पॉइंट बन जाते हैं, जहां से कोई भी जानकारी लीक कर सकता है. यह एक तरह से लाइन में कटिया मारने जैसा है. वहीं RAX लाइन फोन को तकनीक की भाषा में सिक्योर एंड डेडिकेटेड कम्यूनिकेशन नेटवर्क (SDCN) कहा जाता है. मतलब ऐसी लाइन जिसका नेटवर्क पूरी तरह से खास लोगों के लिए सुरक्षित बनाया गया है.
यह सिक्योर लाइन पूरी तरह से न सिर्फ अलग होती हैं, बल्कि उसके अंदर से जाने वाली जानकारी पूरी तरह से एनक्रिप्टेड होती है. एनक्रिप्टेड का मतलब बातचीत को खास तरीके के कोड में ट्रांस्फर करने की तकनीक. इस टेक्नॉलजी के तहत आप जो बोलते हैं, उस पर ताला लगा रहता है. इसकी चाबी सिर्फ़ उसके पास होती है, जिसे आपकी आवाज सुननी है. हर नए कॉल के लिए एक नए ताले-चाबी का कॉम्बिनेशन बन जाता है. इसीलिए किसी भी हैकर के लिए कॉल डीक्रिप्ट करना या बाहर से बैठे-बैठे आवाज को सुनना बेहत मुश्किल हो जाता है. इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं? यह फोन साधारण लैंडलाइन फोन से बिल्कुल अलग होते हैं. इन फोन का इस्तेमाल सिर्फ वही शख्स कर सकता है जिसके लिए यह लगाया गया है. मतलब ऐसा नहीं कि घर का कोई भी इस फोन को उठाकर नंबर डायल कर दे. इसके लिए फोन पर एक बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन यूनिट लगा होता है. इस पर फिंगरप्रिंट के बाद ही कॉल की जा सकती है. फोन के साथ ही एक डिस्प्ले यूनिट भी होती है. इसे ऑन करके तस्वीर भी देखी जा सकती है. किसी भी तरह के फर्जीवाड़े को रोकने के लिए ऐसे इंतजाम किए गए हैं. बाकी फर्क की बात करें तो इसमें सिर्फ चार डिजिट के नंबर ही डायल किए जा सकते हैं. मतलब इस फोन से आम नंबरों पर फोन नहीं किया जा सकता. इस फोन से सिर्फ खास RAX लाइन से जुड़े नंबरों पर ही कॉल किया जा सकता है. मतलब मोदी जी को अगर अमित शाह से RAX लाइन पर बात करनी है तो वह 1234 जैसा कोई नंबर मिलाते हैं, और उधर फोन बजने लगता है.
खास लोगों के बात करने के लिए बने इस फोन को सिर्फ फिंगरप्रिंट के जरिए ही एक्सेस किया जा सकता है. (फाइल फोटो)
खास लोगों के बात करने के लिए बने इस फोन को सिर्फ फिंगरप्रिंट के जरिए ही एक्सेस किया जा सकता है. (फाइल फोटो)
किस-किस को मिला हुआ है यह कनेक्शन? फिलहाल RAX फोन का नंबर केंद्र सरकार के सभी मंत्रियों, मंत्रालय के प्रधान सचिवों, खुफिया विभाग और सेना से जुड़े बड़े अधिकारियों को मिला हुआ है. इस तरह का सिक्योर नंबर महत्वपूर्ण विभागों के जरूरी प्रकोष्ठों के डायरेक्टर लेवल के अधिकारियों को भी दिया गया है. मिसाल के तौर पर रक्षा मंत्रालय के कुछ डायरेक्टर लेवल के अधिकारियों को यह सुविधा हासिल है. इस नंबर के साथ ही सरकार की तरफ से ये निर्देश भी आता है कि हर तरह की सरकारी बातचीत सिर्फ इस नंबर पर ही की जाए. देश के बड़े मंत्रियों और अधिकारियों के घर और दफ्तर दोनों जगह पर इस तरह के RAX लाइन नंबर लगाए गए हैं. किस कंपनी ने फोन बनाए-लगाए हैं? इन खास RAX लाइन फोन को बनाने का काम सरकारी एजेंसी C-DoT यानी सेंटर फॉर डिवेलपमेंट ऑफ टेलिमेट्रिक्स ने किया है. इस फोन पर सर्विस सरकारी फोन एजेंसी एमटीएनएल दे रही है.
MTNL पर BSNL से ज़्यादा कर्ज़ है. BSNL पर 14,000 हज़ार करोड़ कर्ज़ है, MTNL पर 20,000 करोड़.
खास RAX फोन को सीडैक में बनाया गया है उन्हें सरकारी टेलिकॉम एजेंसी MTNL सर्विस देती है.
एक फोन को लगाने का खर्च कितना है? 28 अक्टूबर 2016 में इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर 
में प्रोजेक्ट से जुड़े एक अधिकारी के हवाले से बताया गया था कि अंदरूनी एस्टीमेट के हिसाब से 10 साल तक 5000 यूजर्स को RAX लाइन फोन की सुविधा उपलब्ध कराने में 2354 रुपए हर महीने का खर्च आएगा. ये रकम उस वक्त के हिसाब से बताई गई थी.
फिलहाल सरकार के ऐसे SDCN वाले RAX लाइन फोन दिल्ली में ही काम करते हैं. लेकिन आगे योजना इन्हें बढ़ाने की है. इस तरह के सिक्योर फोन की संख्या को बढ़ा कर 20 हजार करने का प्लान है. इसे हर राज्य की राजधानी से भी जोड़ा जाएगा. खासतौर पर इस नेटवर्क को संवेदनशील इलाकों जैसे जम्मू-कश्मीर और नॉर्थ ईस्ट के इलाके में पहुंचाया जा रहा है.