The Lallantop

ऋतिक रोशन, लियोनार्डो दा विंची और सूरजमुखी के 'गोल्डन रेशियो' कनेक्शन में क्या 'ब्यूटी' है?

1.618033988749894848204586834365638117720309179805762862135448622....

post-main-image
तस्वीर को गौर से देखिए, इसमें भी एक गोल्डन रेश्यो मिलेगा. लास्ट में बताएंगे कहां पर. (स्क्रीनग्रैब: सुपर 30 ट्रेलर)

सूरजमुखी के फूल को देखिए. उसमें बीच में बीज हैं. ढेर सारे. इन बीजों को ध्यान से देखिए. क्या आपको इन बीजों के बीच कोई पैटर्न नज़र आया? हां भी और नहीं भी. मगर ऐसा क्यूं? क्यूंकि इसमें एक पैटर्न है जो महत्तम अनियमित है. पर हम इतनी अनियमित बात कर क्यूं रहे हैं? वो इसलिए क्यूंकि इस महत्तम अनियमित पैटर्न की भी एक गणितीय व्याख्या है. और उस व्याख्या उस परिभाषा का शीर्षक है ‘ Golden Ratio (गोल्डन रेशियो)’. जिसे आपके चेहरे से लेकर लियोनार्डो दी विंची जैसे कलाकार तक के आर्ट में देखा जा सकता है. चलिए शुरू से शुरू करते हैं 'आर्ट', 'ब्यूटी' और 'मैथ्स' की दास्तां, और जानते हैं कि क्यूं वो हर चीज़ जो प्राकृतिक है उसका गोल्डन रेशियो से कुछ न कुछ संबंध है.

# गोल्डन रेशियो क्या है