खिलाड़ी जिस देश के लिए क्रिकेट खेल रहा है, उस देश में उससे पहले कई खिलाड़ी रहे होंगे. टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले. तो ये नंबर बताता है कि फलां खिलाड़ी अपने देश के लिए टेस्ट खेलने वाला इतने नंबर का खिलाड़ी था. यानी, देश के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में उस खिलाड़ी का क्रम. इससे पता चलता है कि उससे पहले कितने खिलाड़ी उस देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं. कितने खिलाड़ियों के बाद वो आया है. और ज्यादा समझाकर कहें, तो फिर विराट कोहली का उदाहरण पकड़ेंगे. कोहली का नंबर है 269. यानी भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले वो 269वें खिलाड़ी हैं.

सचिन तेंदुलकर भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 187वें खिलाड़ी थे.
सबसे पहला टेस्ट मैच 1876-77 में खेला गया था. चूंकि खेल की शुरुआत इंग्लैंड में हुई, सो वहीं के टॉम अर्मिटेज दुनिया के पहले टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी बने. भारत ने 1932 में अपना पहला टेस्ट खेला था. भारत की टीम मैच खेलने इंग्लैंड गई थी. हमारी टीम के पहले खिलाड़ी का नाम था अमर सिंह. उसके बाद जितने खिलाड़ी जुड़ते गए, उनको उनके क्रम के हिसाब से नंबर मिलता गया.

भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों में महेंद्र सिंह धोनी का 251वां क्रम था.
सचिन तेंदुलकर की टेस्ट जर्सी पर जो नंबर लिखा था, वो था 187. सौरभ गांगुली 206 नंबर के खिलाड़ी थे और राहुल द्रविड़ 207वें नंबर के. महेंद्र सिंह धोनी भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 251वें खिलाड़ी थे. भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में रोहित शर्मा का सीरियल नंबर है 280. ऐसे ही बाकी खिलाड़ियों का भी है. बाकी टीमों में भी ऐसा ही सिस्टम है. ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान स्टीव वॉ अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 335वें खिलाड़ी थे.
ये भी पढ़ें:
गुस्साए विराट कोहली ने मैच रैफरी के कैबिन में जाकर क्या कहा है?
हार्दिक पांड्या से कहना चाहता हूं- टोपा हो का बे
जयपुर की गलियों से निकला ये जोरदार बॉलर सबको चौंका रहा है
साउथ अफ्रीका में कोहली ने वो किया है, जो अब तक सिर्फ सचिन ने किया था
एबी डीविलियर्स ने एक बार फिर बता दिया कि वो क्यों सबके चहेते हैं!
विराट कोहली ने अनुष्का को कोस रहे लोगों की बोलती बंद कर दी
राजदीप सरदेसाई के क्रिकेट के किस्से