The Lallantop

राजनीतिक हिंसा के लिए कुख्यात भांगर सीट कौन जीत रहा?

लेफ्ट और तृणमूल के बीच तो लड़ाई रही ही, साथ ही दोनों पार्टियों के खेमे में भी कई खेमे बनते चले गए.

post-main-image
सौमी हाती और रेज़ाउल करीम के बीच मुख्य मुकाबला है. (तस्वीर : एएनआई | ईसीआई)
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के नतीजे आ रहे हैं और अभी हम बात करेंगे साउथ 24 परगना जिले के भांगर विधानसभा की. अबकी इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस के रेज़ाउल करीम, बीजेपी के सौमी हाती और सीपीआई के शुवम बनर्जी मैदान में थे. 2016 विधानसभा चुनावों में भांगर सीट से CPI(M) के अब्दुर रज्जाक मोल्ला ने जीत दर्ज़ की थी. अब्दुल पश्चिम बंगाल में वरिष्ठ नेताओं में से हैं. सीट का नाम: भांगर, साउथ 24 परगना कौन जीत रहे? रेज़ाउल करीम, TMC अब तक कितने वोट मिले? 13522 कौन हार रहीं? सौमी हाती, BJP अब तक कितने वोट मिले? 12951 क्यों ख़ास है ये सीट? भांगर विधानसभा मुस्लिम बहुल है. विधानसभा की करीब 70 फीसद आबादी मुस्लिम है. यह क्षेत्र पश्चिम बंगाल में रानजीतिक हिंसा के केंद्र में रहा है. CPI(M) इस इलाके में 2000 की शुरुआत से कमज़ोर पड़ने लगी थी और तृणमूल कांग्रेस ने अपनी जगह बनानी शुरू कर दी. यहां लेफ्ट और तृणमूल के बीच तो लड़ाई रही ही, साथ ही दोनों पार्टियों के खेमे में भी कई खेमे बनते चले गए जिसके कारण इलाके में हिंसा हुई. नए में इंडियन सेक्युलर फ्रंट की भी एंट्री हुई. विधानसभा चुनावों के दौरान तृणमूल और इंडियन सेक्युलर फ्रंट के कार्यकर्ताओं के बीच भी भिड़ंत हुई थी. 2016 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे क्या रहे थे? 294 सीट वाली पश्चिम बंगाल विधानसभा में 2016 में हुए चुनावों में TMC 211, INC 44, CPM 26, BJP 3 और अन्य ने 10 सीटों पर जीत दर्ज़ की थी. पश्चिम बंगाल विधानसभा का कार्यकाल 30 मई 2021 को पूरा होने जा रहा है. ऐसे में 30 मई से पहले नई सरकार के गठन की प्रकिया पूरी होनी है.