उपदेश राणा. कोलकाता के टीपू सुल्तान मस्जिद के इमाम को मस्जिद में घुसकर थप्पड़ जड़ दिया. कह रहा था कि जो किया वो हिन्दू धर्म की हितार्थ किया. इमाम साहब ने असल में कह दिया था कि देश अगर हिन्दू राष्ट्र बना तो मुसलमान जिहाद को तैयार हैं. उपदेश राणा कट्टर हिन्दू होने के नाते फ़ैसला करने पहुंच गए और टीपू सुल्तान मस्जिद में जाकर इमाम बरकती को थप्पड़ मार दिया. बाद में वीडियो बनाकर फ़ेसबुक पर इसकी ज़िम्मेदारी भी ली. उपदेश राणा को जो हिन्दू ह्रदय सम्राट समझने की गलती कर रहे हैं उनके सामने इस आदमी की असलियत आनी ज़रूरी है. ये आदमी असल में एक बड़ा ठग और धोखेबाज है जिसपर तमाम लड़के-लड़कियों ने पैसे हड़पने के आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही कई लड़कियों ने सेक्शुअल हेरासमेंट के भी चार्जेज़ लगाए हैं. इन सभी बातों के बारे में हमें खुद राष्ट्रीय युवा वाहिनी से जानकारी मिली है. राष्ट्रीय युवा वाहिनी वो ग्रुप है जिसका उपदेश राणा कभी सदस्य हुआ करता था. इस ग्रुप की दी हुई जानकारी के अनुसार, उपदेश को 15 दिन पहले ही उसके पद से हटाया गया है. उपदेश के ख़िलाफ़ दर्जनों लोगों ने पैसे लेकर न देने के आरोप लगाए हैं. उपदेश का एक सीधा सा फंडा है - भौकाल टाइट करो, अगले को इम्प्रेस करो, उससे पैसे की मदद मांगो, पैसा वापस ही न करो. उपदेश का चरम बनता है उस दुनिया की बदौलत जो हमारे लिए सितारों की दुनिया है. फ़िल्म की दुनिया. उपदेश खुद को एक फ़िल्मी कलाकार बताता है और ये भी दिखाता है कि आने वाले समय में उसकी एक फ़िल्म आने वाली है. जिसका नाम है -
टाइगर बादशाह. इस दम पर वो इन लोगों में पहचान बना चुका है जिन्हें व्हाट्सैप पर लिखा सब कुछ अंतिम सत्य मालूम देता है. राजस्थानइन उपदेश के खासे चेले-चपाटे हैं जो उसे इज्ज़त की निगाहों से देखते हैं. उपदेश ऐसे ही चेलों से पैसे ऐंठता है. ये चेले भी कोई बहुत धनाढ्य परिवार से नहीं हैं. वो भी कहीं से व्यवस्था करके ही पैसे मुहैया कराते हैं लेकिन कराते ज़रूर हैं. उपदेश को कभी जयपुर में 5 स्टार होटल नहीं मिलता है तो उसे जुगाड़ लगवाना होता है तो कभी उसका कार्ड काम करना बंद कर देता है. कभी श्रद्धा कपूर और शक्ति कपूर को आना होता है जिनकी आव-भगत के लिए उसे मुद्रा की ज़रुरत होती है. इसके लिए वो लोगों से पैसे लेता है. और फिर कभी वापस नहीं करता. नमूना देखिये कि कैसे उपदेश राणा उन लोगों से, जिनसे वो आज तक मिला नहीं है, फेसबुक के ज़रिये पैसे लेता है:
#1
#2
#3 
और फिर उपदेश के झांसे में आकर जिन लोगों ने होटल के बिल भरे उनकी रसीदें ऐसी थीं:

और ये तबकी जब सीधे उसके खाते में पैसे डाले गए:
पैसे हड़पने के और सुबूत:
उपदेश का एक और टैलेंट है. वो लोगों को बॉलीवुड में हीरो या हिरोइन बना सकता है. और इसके बदले में उनसे लेता है पैसा. ये न जाने कौन सा तरीका जिसमें इंसान पैसा देके हीरो या हिरोइन बन सकता है. खैर, जो भी हो, उपदेश इस मामले में पारंगत है. वो हीरो और हिरोइन बना देगा, ऐसा वो कहता है. और फिर चम्पत हो जाता है. मिल भी जाए तो फुसला कर मामला टाल देता है. पैसे नहीं देता है. फिर जो होता है उसे ही कम्प्लेंट कहते हैं:

उपदेश कहीं जाकर होटलों में कैसे रुकता था, इसकी कहानी यहां बयान की जा रही है:

इस इंसान से जब पैसे वापस मांगो तो ये कमाल के बहाने बनाता है, गालियों से बात करता है और फ़िर प्यार से सुलटने की भरपूर कोशिश करता है. इसकी टेलीफोन पर हुई कुछ वार्तालाप यहां सुनें:
कॉल #1
इस कॉल में बताया गया कि यहां पैसों के न वापस होने के अलावा ये भी सुना जा सकता है कि उपदेश राणा तमाम लड़कियों को सेक्शुअली हेरास कर रहा था. https://youtu.be/j8iRmIfg2tk
कॉल #2
बताया जा रहा है कि यहां उपदेश ने उस आदमी को कॉल किया जिसे उसे पैसे लौटाने थे. (ऑडियो में रंगीन भाषा है. विवेक से काम लें. संयम बरतें. चाहें तो हेडफ़ोन भी लगा सकते हैं.) https://youtu.be/hpAaCS1xw50
कॉल #3
यहां एक लड़की का बयान है. बताया जा रहा है कि इससे उपदेश ने हिरोइन बनाने का वादा किया था. सुनिए उसके साथ क्या हुआ. https://youtu.be/_SkZ4xYQjpY
वीडियो में माफ़ी:
किसी के पैसे वापस नहीं दिए थे. उससे पैसे वापस देने का वादा करते हुए ये वीडियो. https://youtu.be/sEJ3wjnfS2M हमने जब राष्ट्रवादी युवा वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि उपदेश राणा किसी कमलेश तिवारी की हिन्दू समाज पार्टी में राष्ट्रीय पद पर है. उसे उसके घर से उसके घरवालों ने निकाल दिया. उसने ये अफवाह फैलाई कि उसकी एक फ़िल्म रिलीज़ होने वाली है और यहां से उसने लोगों को झांसा देना शुरू किया. लोगों से पैसे वसूले और लड़कियों को सेक्शुअली हेरास भी किया. इसी बीच वो हिन्दूवादी रैलियों में शामिल हुआ और अपना एक ग्रुप बना लिया. फ़ेमस होने के लिए उसने फ़ेसबुक का सहारा लिया जहां धर्मांध और उन्मादी लोगों ने उसे फॉलो करना शुरू किया और उसे हीरो बना दिया. इस वक़्त उसे लगभग 60 हज़ार से ज़्यादा लोग फॉलो करते हैं. इमाम बरकती को थप्पड़ मारने के बाद वो और बड़ा हीरो बन गया है. ये ज़रूरी है कि इस हीरो को इसकी असली जगह दिखाई जाए. यहां मौजूद सभी साक्ष्य हमें अरुण शर्मा ने ही उपलब्ध करवाए हैं.
ये भी पढ़ें:
उपदेश राणा ने मस्जिद में घुसकर इमाम बरकती को थप्पड़ मारा, मुझे उनसे बहुत उम्मीदें हैं