"अभी तो गया था! फिर से आ गया?!" सवाल जो आपकी गर्लफ्रेंड या वाइफ के पीरियड्स के साथ हर महीने आपके दिमाग में आता है. उसके पीरियड्स के दिनों आप पूरी कोशिश करते हैं फिर भी उसको खुश नहीं कर पाते. कभी कभार तो एकाध थप्पड़ भी खा जाते हैं. प्यार आप उससे बहुत करते होंगे. आपके प्यार पर शक नहीं. पर हो सकता है आपका तरीका ज़रा गलत हो जाता हो. क्योंकि 'गर्ल मैटर्स' की जानकारी आपको ज़रा कम है. तो हम लड़कियों के पीरियड्स पर थोड़ा ज्ञान दे रहे हैं आपको. दोस्त समझकर. एडवाइस तो यही है कि रख लो कायदे में, रहोगे फायदे में.
1. हेल्थ से जुड़ी प्रॉब्लम्स 
सबसे ज़रूरी बात ये है कि पीरियड्स अकेले नहीं आते. पीरियड्स के कुछ दिनों पहले से ही लड़कियों को हेल्थ इशूज़ होने लगते हैं. जैसे पेनफुल पिम्पल और ब्रेस्ट्स में सूजन. पीरियड्स के साथ आ सकता कभी कांस्टीपेशन तो कभी लूज़मोशन्स. और पीरियड क्रैम्प्स हलके हलके खिंचाव से लेकर लेबर पेन जितने भयंकर हो सकते हैं. इसलिए पीरियड्स में लड़कियों को खूब आराम करने दो.
2. चॉकलेट पाकर होती है बच्चों जैसी खुश

सभी नॉर्मल लोगों को चॉकलेट्स पसंद होती हैं. पर पीरियड्स में चॉकलेट खाने की ऐसी इच्छा उठती है कि वो उसके लिए किसी की जान भी ले सकती हैं.
3. मुझे प्यार चाहिए!

मां हो, पापा, गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड, सबसे उसको प्यार चाहिए होता है. आप पुचकार के उसे सीने से लगा लें या सर और पीठ को हल्का सा मसाज कर दें, तो मिनटों में आप पर जान लुटाने को राज़ी हो जाएगी.
4. जिद्दी बच्चा बन जाती है 
चीख-चीख के रोने और बिस्तर पर पड़े-पड़े अपने मन की चीज़ों की फ़रमाइश करना उसका पीरियड-सिद्ध अधिकार है. वो जिद्दी हो जाती हैं, खासतौर पर उन चीज़ों को लेकर जो पीरियड्स में उसके लिए हार्मफुल हो सकती हैं. जैसे ठंडा पानी या कोक पीना, और सिगरेट फूंकना. और हां. सिगरेट पीना बुरी बात है. हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताने को बोला था.
4. जान बचा के भागो!

ये 3-4 दिन ऐसे होते हैं जब उसका पेशेंस लेवल सबसे कम होता है. उसको आपसे कितना प्रेम है, और उसका कौन सा दोस्त सबसे ख़ास है, ये तय होता है उसकी मार से. अपने सबसे करीबी लोगों पर अक्सर झल्ला के उनको या तो अपनी बॉक्सिंग का शिकार बना लेती हैं या कुछ फेंक के मार देती हैं. लेकिन प्यार से. बाद में गिल्ट का शिकार होकर गले भी लग जाती है.
5. शॉपिंग
हो सकता है वो लोगों में से हों, जिनके दिमाग की गर्मी जेब की गर्मी ख़त्म करने से ख़त्म हो जाती है. जिस बार पीरियड्स महीने की शुरुआत में आ जायें, तो समझो पूरा महीना कंगाली में गुजारेगी. बिस्तर पर टांग पसार कर ऑनलाइन शॉपिंग करना उसे हैप्पी फील कराता है.
6. दाग़ लगने का डर

हालांकि ब्लड का स्टेन लग जाना एक बिलकुल नॉर्मल सी बात है. खून बहेगा तो दाग़ तो लगेगा ही. पर पजामों से लेकर बेडशीट को धोने के ख़याल से वो इतना घबराती हैं कि रात को चौंक-चौंक कर उठती रहती हैं.
8. बिस्तर उसका बेस्ट फ्रेंड है

गर्म पानी, चॉकलेट्स, किताबें या अपनी फेवरेट टीवी सीरीज को लेकर बिस्तर में पड़े रहना उसकी हर प्रॉब्लम का सॉल्यूशन है.
9. चाहिए चम बडी

हर लड़की एक चम बडी होता/होती है. इस दोस्त को वो हमेशा घर बुला लेती हैं. दोस्त दूर हो तो उसे फ़ोन कर घंटों दूर होने के लिए गालियां देती हैं. पर अपने मन की बात भी उसी से शेयर करती हैं. और इससे अच्छी बात क्या होगी कि आप ही उसके चम बडी बन जाएं?
10. सेक्स बिहेवियर

होर्मोन्स में बदलाव आने के कारण इनका सेक्शुअल बिहेवियर एक्सट्रीम हो जाता है. कभी कभी वो अपने प्रेमी को बिस्तर से लात मार के गिरा देती हैं क्योंकि 'आई जस्ट वांट टू स्लीप'. और कभी कभी आप इतनी एक्स्साईटेड हो उठती हैं कि हर तरह की किंकी चीज़ ट्राय करना चाहती हैं.
( सभी GIFs Giphy से )