The Lallantop
Logo

तारीख़ : खाड़ी देश में क्यों चलता था इंडिया का रुपया?

गल्फ में भारतीय करेंसी के इस्तेमाल की शुरुआत कैसे हुई? इन देशों ने भारतीय रुपया इस्तेमाल करना कब बंद किया और क्यों?

साल 2017 में लंदन में एक नीलामी हुई. इसमें 100 रूपए का एक नोट नीलाम हुआ. इस नोट का सीरियल नंबर था HA 078400. ये जारी हुआ था साल 1950 के दशक में. नीलामी में इस नोट को कीमत मिली- 56 लाख 49 हजार 650 रुपये. सवाल ये कि ऐसा क्या था इस नोट में? क्या है इस नोट की कहानी, जानने के लिए देखिए वीडियो.