The Lallantop

वो पॉर्न स्टार, जिसने पूरी भीड़ के सामने रेप किया, फिर भी सज़ा से बच गया

चलती पार्टी में हुआ रेप, सबने देखा, सबने कहा - "चुप रहो"

post-main-image
कोर्ट ने कहा अब 69 साल के जेरेमी के खिलाफ केस नहीं चलाया जा सकता | फाइल फोटो: गेट्टी इमेज

रॉन जेरेमी, किंग ऑफ पॉर्न . 1980 से लेकर 2010 तक पॉर्न इंडस्ट्री पर एकछत्र राज. एडल्ट मूवीज में पॉपुलर. जेरेमी के कहीं पहुंचने से पहले ही लाखों की भीड़ जुट जाती. ऑटोग्राफ और सेल्फी के लिए लोग एक-दूसरे के ऊपर चढ़ जाते. जेरेमी अख़बारों की सुर्ख़ियों में छाया रहता.

जल्द ही शोहरत जेरेमी के सिर चढ़ गई. वो लड़कियों से खुलेआम रेप तक करने लगा. 15 साल की नाबालिग लड़कियों से लेकर 51 साल तक की महिलाओं को उसने अपना निशाना बनाया. होटल्स में, बार में. ये काम वो करता बीसों लोगों के सामने. सभी देखते, लेकिन बात पुलिस तक नहीं पहुंचती. उसकी चमक और धमक के सामने न कोई मुंह खोलता और ना पुलिस उसके गिरेबां में हाथ डालने की हिम्मत कर पाती. कहा जाता है कि उस समय अमेरिका के लॉस एंजिल्स की पुलिस उसकी जेब में रहती थी.

orn actor Ron Jeremy 1980 photos
रॉन जेरेमी | फाइल फोटो: ट्विटर

लेकिन एक बात और भी कही जाती है कि हमेशा किसी का वक्त एक जैसा नहीं रहता. 2000 से ज्यादा पॉर्न फ़िल्में करने वाले रॉन जेरेमी के साथ भी यही हुआ. वक्त बदला, जब बुढ़ापा आया और पॉर्न इंडस्ट्री छूट गई. चमक और धमक दोनों का ग्राफ धड़ाम हो गया. जब ये हुआ तो कुछ पीड़ित महिलाओं में हिम्मत आई. साल 2017 में 21 महिलाओं ने जेरेमी के खिलाफ आवाज उठाई. इन्हें धमकियां मिलीं, लेकिन इनके पैर पीछे नहीं हटे. हालांकि, इसके बाद भी कुछ नहीं हुआ.

Porn King Ron Jeremy
रॉन जेरेमी | फाइल फोटो: विकिमीडिया कॉमन्स 
फिर कानून के शिकंजे में कैसे आया रॉन जेरेमी?

फिर एक यूट्यूबर जिंजर बैंक्स ने 10 मिनट का एक वीडियो क्लिप शेयर किया. इसमें उन्होंने जेरेमी पर लगे रेप और सेक्शुअल असॉल्ट के मुख्य मामलों के बारे में बताया. तब लॉस एंजिल्स टाइम्स अखबार ने इस मामले की जांच-पड़ताल की. इसके बाद जाकर रॉन जेरेमी के खिलाफ केस दर्ज हुआ. जून 2020 में जेरेमी की गिरफ्तारी हुई. और तब से वो जेल में है.

अगस्त 2021 में लॉस एंजिल्स कोर्ट की ज्यूरी ने रॉन जेरेमी को यौन शोषण के 34 मामलों के लिए दोषी ठहराया. इस दौरान कई पीड़िताओं के बयान दर्ज किए गए. 34 मामलों में से 12 मामले रेप के थे. हालांकि, इस दौरान जेरेमी ने कहा कि ये आरोप झूठे हैं और वो निर्दोष है.

Ron Jeremy rape trail
कोर्ट में सुनवाई के दौरान मौजूद रॉन जेरेमी | फाइल फोटो: रॉयटर्स

17 जनवरी, 2023 को इस मामले की सुनवाई लॉस एंजिल्स कोर्ट में हुई, जिसमें जज ने कहा कि अब 69 साल के जेरेमी के खिलाफ केस नहीं चलाया जा सकता. कोर्ट के मुताबिक वो मानसिक रोगी है. वो पुरानी बातें और लोगों को भूल चुका है. अब वो अपने वकील तक को नहीं पहचानता. जज ने कहा कि अब अदालत में इस बात पर बहस होगी कि जेरेमी को जेल में रखा जाए या फिर अस्पताल में.

'लोग देखते रहे, वो रेप करता रहा'

Porn King: The Rise and Fall of Ron Jeremy नाम की एक डॉक्यूमेंट्री है. इसमें एक पीड़िता और पूर्व पॉर्न एक्ट्रेस लियान यंग ने कई खुलासे किए हैं. उनके मुताबिक साल 2000 की बात है. वह अपनी दोस्तों के साथ एक नाइट क्लब में पार्टी कर रही थीं. इसी दौरान जेरेमी ने कई लोगों के सामने उनका रेप किया. लियान के साथ यह घटना उनके दोस्तों के सामने ही हुई थी. लेकिन, किसी ने कुछ नहीं किया. बाद में उन सभी ने उन्हें सलाह दी कि जेरेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज न करवाए, क्योंकि वो ऐसा ही है.

लियान यंग आगे कहती हैं,

'इंडस्ट्री रॉन को बचाती थी और मुझे कहा गया था कि पुलिस उसकी जेब में रहती है. इसलिए शिकायत का कोई फायदा नहीं है. वे कहती हैं कि उस समय लोग रॉन को पूजते थे, उन्हें भगवान मानते थे. लेकिन वो एक राक्षस था... हजारों पीड़ित हैं, लेकिन बहुत कम लोग सामने आए.'

story of Porn actor Ron Jeremy
रॉन जेरेमी सबसे दाएं  | फाइल फोटो: विकिमीडिया कॉमन्स 

एक और पूर्व पॉर्न स्टार जिंजर लिन का कहना है कि रॉन जेरेमी ने सबसे पहले उनका ही रेप किया था. उन्होंने मीडिया को बताया कि साल 1983 में जेरेमी ने हवाई के एक होटल में उन पर अटैक किया था. तब वह एक बीच किनारे अपने मंगेतर के साथ 21वां जन्मदिन मना रही थीं. वह चेंज करने के लिए बाथरूम में गईं. इसी दौरान जेरेमी ने उन पर हमला कर दिया.

बहरहाल, इतने खूंखार बलात्कारी पर अब केस नहीं चलेगा, दुर्भाग्य के सिवा ये कुछ और नहीं. कुछ पीड़िताएं रॉन जेरेमी की इस हरकत को मुकदमे से बचने का हथकंडा बता रही हैं. पीड़िताओं के वकील ने कोर्ट से समय-समय पर जेरेमी की दिमागी हालत की जांच करने की अपील की है. अगर ये हथकंडा है, तो बस उम्मीद कीजिए, इससे जल्दी पर्दा उठ जाए और अगर वाकई सच में जेरेमी बीमार है तो फिर वो स्वस्थ हो जाए. जिससे न्याय हो और एक नजीर बने.

पतंजलि की ऑनलाइन मीटिंग में पॉर्न चला दी, देश-विदेश के लोग देखते रह गए!