The Lallantop

Loan-परी की कहानी: जब एक सिंगल लड़की EMI के साथ 'टॉक्सिक रिलेशनशिप' में आई

27 साल की सिंगल लड़की, जिसे अलोन-परी भी कह सकते हैं. मैं और मेरी सैलरी सिचुएशनशिप में हैं.

post-main-image
EMI से परेशान Loan परी की कहानी. फोटो- AI

बचपन में टीवी पर सोनपरी देखती थी. कॉलेज में शब्द सुना पापा की परी. मैं दोनों नहीं बन सकी. एक नौकरी और दो EMI के बाद अब मैं लोन-परी बन चुकी हूं. 27 साल की सिंगल लड़की (अलोन-परी भी कह सकते हैं) के जीवन में जब लोन की एंट्री हो जाती है तो उसके साथ कैसी-कैसी लोन-हर्षक घटनाएं होती हैं. कैसे-कैसे ख्याल आते हैं, आप भी पढ़िए-

# आज ऑटो वाले ने मुझे ऑटो से उतार दिया, वो कैश में डील करता है. मैं क्रेडिट कार्ड में ऑक्सीजन खींचती हूं.

# लोग कहते हैं, उनकी सैलरी 5 तारीख को ख़त्म हो जाती है. कितने अमीर लोग हैं वो.

# इंसान का जन्म एक मकसद के साथ होता है. मुझे लगता है, मेरा जन्म EMI भरने के लिए हुआ है.

# मेरे बीपी और सिबिल रेट के अलावा मुझे जीवन में कुछ बढ़ते नहीं दिख रहा.

# पहले मुझे 17 का पहाड़ा याद नहीं होता था. अब मुझे पर्सनल, होम, फोर व्हीलर लोन के इंटरेस्ट रेट अल्फाबेटिक क्रम में बैंकों के नाम के हिसाब से याद हैं.

# दो तारीख के बाद मेरे साथ कभी बैंकिंग फ्रॉड नहीं हो सकता.

# लोग चाहते हैं कि उनका दिल चुराया जाए, मैं चाहती हूं मेरा बिल चुराया जाए.

# मुझे 'बिल गेट्स' एक विलेन लगता है, नाम सुन के ट्रिगर हो जाती हूं.

# मैं सिंगल हूं, क्योंकि लोग मुझमें इंट्रेस्ट नहीं लेते, मुझसे इंटरेस्ट लेते हैं.

# खुद को कोई तोहफा देना होता है तो मैं प्री-पेमेंट कर देती हूं.

# मेरा मंथ एंड और बिगनिंग कैलेंडर से नहीं, क्रेडिट कार्ड के साइकिल से चलता है.

# मेरे अपने रिश्तेदारों से संबंध बहुत अच्छे हैं, अब तो मुझे सबकी UPI ID याद है.

# मैं और मेरी सैलरी सिचुएशनशिप में हैं.

# Gen-Z हमसे अलग नहीं हैं, बस उनकी EMI नहीं चल रही.

# जिंदगी में किसी काम का क्रेडिट मिले ना मिले, चाय मैं क्रेडिट कार्ड से पी लेती हूं.

# भरोसा लौटती सांस का नहीं है, EMI 282 महीने की ले ली है.

# मैं 'फिजूलखर्ची बुरी आदत है' जैसी बातें सुनकर ऑप्टिमिस्टिक हो जाती हूं.

# मुझे सच में आटे-दाल का भाव पता है.

# कब किस कार्ड पर ऑफर चल रहा है, ये जानकारी मेरे लिए करेंट अफेयर्स जैसी है.

# मेरी हार्ट रेट अब रेपो रेट के हिसाब से चल रही है.

# मेरा तो फेवरेट App भी कैलकुलेटर है.

# मैंने तो कैलकुलेटर का भी प्रीमियम ऐप ले रखा है, वो भी EMI पर.

# मेरे लिए तो Splitwise धर्म ग्रंथ की तरह है

# तकिए के नीचे भी विजय माल्या और नीरव मोदी की फोटो छिपा रखी है.

# Investment वाले वीडियो मेरे लिए Sci-Fi हैं.

# अपनी हालत के हिसाब से फेवरेट शहर चुनना हो तो वो ‘किश्तवाड़’ है.
 

वीडियो: खर्चा पानी: क्या आपके होम लोन की EMI घटने वाली है?