The Lallantop
Logo

जिन्ना और गाँधी के राजनीतिक गुरु गोखले: Ep 28

पॉलिटिकल किस्से के इस एपिसोड में सुनिए भारत के एक नेता के बारे में जिसके बजट भाषण को पढ़ने के लिए अख़बार के दफ्तरों के बाहर लम्बी लाइन लग जाया करती थी. नाम है जी.के. गोखले यानि गोपाल कृष्ण गोखले. जानिए क्यों इस नेता को देश की तक़दीर तय करने वाले मोहम्मद अली जिन्नाह और महात्मा गाँधी भी अपना गुरु मानते थे.

पॉलिटिकल किस्से के इस एपिसोड में सुनिए एक ऐसे राजनेता की कहानी जिसने लेजिस्लेटिव काउंसिल से वॉक आउट कर गया और ऐसा करने वाला पहला भारतीय बना. जिनके बजट भाषण को पढ़ने के लिए अखबार की दुकानों पर लम्बी लाइन लग जाया करती थी. जानिए देश की तकदीर तय करने वाले दो नेताओं के राजनीतिक गुरु कहे जाने वाले गोपाल कृष्ण गोखले से जुड़े तीन किस्से, पॉलिटिकल किस्से के इस एपिसोड में सिर्फ LT Baaja पर.