The Lallantop
Logo

स्किल डेवलपमेंट के मामले में भारत कितनी तरक्की कर पाया ?

2024 का अंतरिम बजट. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकार की उपलब्धियां गिना रही थीं. इन उपलब्धियों में जिक्र हुआ स्किल इंडिया मिशन का. सरकार की फ्लैगशिप पॉलिसी. जिसका जिक्र मोदी सरकार के कई मंत्री कई मौकों पर करते रहे हैं.

अगर इकॉनमी में किसी भी सेक्टर को मजबूती देनी है तो उस सेक्टर में काम करने वाले लोगों में बेहतरीन कौशल की जरूरत है. 

लेकिन अगर देश में एक रिपोर्ट आये, जिसके मुताबिक देश में लगभग हर दूसरा युवा इतना स्किल्ड नहीं है कि उसे नौकरी दी जा सके तो कई सवाल खड़े होते हैं. जैसे 

-युवा अपनी फील्ड में कौशल का विकास कर पाए इसकी ज़िम्मेदारी किसकी है?

-आखिर किन समस्याओं के चलते देश में ये हालत बने ?  

- स्किल की इस कमी के बीच AI कैसे देश की जॉब मार्किट पर असर डाल सकता है? 

जाने के लिए देखें पूरा वीडियो.