आज ऐसी शख्सियत की बात करेंगे जिससे पूरे देश को दो साल तक शिकायत रही. या कहें तो उनके एक किरदार से. काम ही ऐसा किया था. फिल्म के एंड में हीरो को मार दिया था. और जनता के पास रह गया तो बस एक सवाल. कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? बात करेंगे ‘बाहुबली’ के कटप्पा यानी तमिल एक्टर सत्यराज की. जानेंगे उनकी लाइफ और करियर से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग किस्से.