
क्या खास था बिंदरखिया के गानों में?
इनके गानों में 'सरदारी' और आशिकी साथ-साथ चलती थी. और फिर लगता था पॉप म्यूज़िक का तड़का. जैसे कि आप गाना सुनो 'जट दी पसंद'. https://www.youtube.com/watch?v=QUV9uGfAswg शांत रहने वाला ये गायक खूब सेंसेटिव भी था. इनका गाना है ‘पेके हुंदे मावां नाल.’ मतलब मायके तो तब तक ही होते हैं जब तक मां ज़िंदा होती है. https://www.youtube.com/watch?v=zy5F3KSdSAY और बिंदरखिया असली परफॉर्मर था. प्लेबैक में भी हिट. और मंच पर तो रंग देखने लायक होता था. https://www.youtube.com/watch?v=jcJFDMN7j5g बोलियां सुनने का शौक है तो ये कुछ और भी है. https://www.youtube.com/watch?v=7Hx2zVQVHYw https://www.youtube.com/watch?v=eBxmDn1Ea-sबैंस से बिंदरखिया तक का सफर
15 अप्रैल 1962 में एक छोटे से गांव ‘बिंदरख’ में जन्मे थे सुरजीत. असली नाम था, सुरजीत सिंह बैंस. पापा पहलवान थे इसलिए चाहते थे कि सुरजीत भी पहलवान के तौर पर नाम कमाए. सुरजीत भी खूब कुश्ती लड़े. कॉलेज के दिनों में कुछ चैंपियनशिप भी जीते. शुरुआती दिनों में वह कालेज की भांगड़ा टीम के लिए बोलियां डालते थे. वहीं से शुरुआत हुई. उसके बाद लोग सुरजीत सिंह बैंस को भूल गए, उन्हें याद रहा तो बिंदरख का एक मुंडा- बिंदरखिया. सुरजीत बिंदरखिया. https://www.youtube.com/watch?v=con7zqihgJ8 साल 2003 में एलबम आई ‘इश्के दी अग’. इसके गाने भी एक से एक धाकड़. हेडफोन लगाकर फुल वॉल्यूम में सुनें. नाचने को मन करेगा. सुनेंगे तो समझेंगे कि क्यों यह बंदा पंजाबी म्यूजिक का डीजे किंग कहा जाता था. https://www.youtube.com/watch?v=HS4ZIlmpakA https://www.youtube.com/watch?v=08Mf6eJmlJE इस एलबम में एक गाना और भी था. सैड सॉन्ग. ‘मैं कल तक नहीं रहना’. मतलब अब मुझे और नहीं रहना. https://www.youtube.com/watch?v=bxqUOe3OGt0 बिंदरखिया के ये बोल कुछ ही दिनों बाद सच हो गए. शुक्रवार की वो रात शायद कई लोगो के दिलों में एक दर्द देने तो उतावली बैठी थी. महज़ 41 की उम्र में 17 नवंबर, 2003 को इस फनकार ने हमें अलविदा कह दिया .उनकी विदाई और आखिरी सलामी के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा. पंजाबी म्यूजिक के अमिताभ बच्चन गुरदास मान ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कुछ पंक्तियां गाईं: “माँ बोली इतिहास दा वेहड़ा जद वी गूंजेगी, बिंदरखिये दी याद किसे कोने विच गूंजेगी... जदो दुपट्टे सत रंगें नाल अंखियां पूंजेगी, वे बिंदरखिये दी आवाज़ किसे कोने विच गूंजेगी... तू सुरजीत रहेगा दुनिया तैनू ढूंढेगी, वे बिंदरखिये दी आवाज़ साडे दिल विच रहेगी” https://www.youtube.com/watch?v=-zwiWrzKcVsये भी पढ़ें:
कामयाब लोगों, नाकामयाब बंदों का जीने का अधिकार तो नहीं न छीन लोगे