कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी में सोवियत युनियन से बढ़त हासिल करने के लिए अमेरिका ने एक अजीबोगरीब हरकत कर डाली थी (Space Experiment). क्या किया था? एक रॉकेट के सहारे अंतरिक्ष में एक साथ 35 करोड़ नीडल्स यानी सुइयां छोड़ दी थी. क्यों छोड़ी गई ये सुइयां? इनसे क्या हासिल करना चाहता था अमेरिका? और आगे चलकर क्या हुआ उन सुइयों का? जानेंगे इस एपिसोड में. वीडियो देखें.