The Lallantop

आखिर अब तक क्यों नहीं आए करण-अर्जुन?

21 साल हो गए 'करण अर्जुन' को रिलीज हुए. आज तक मां कह रही है कि लौंडे आएंगे. आखिर कब आएंगे?

post-main-image
राखी कहिन, 'मेरे बेटे आएंगे. मेरे करण-अर्जुन आएंगे. जमीन की छाती फाड़ के आएंगे. आसमान का सीना चीर के आएंगे.' और ऐसा कहिन कि लोग आज तक भूल नहीं पाए. 21 साल हो गए फिल्म को. कोई राखी का नाम लेता है तो एक्कै डायलॉग याद आता है. 'मेरे करण-अर्जुन आएंगे?' तो सवाल ये है कि क्यों करना पड़ा राखी को ये सवाल? क्यों नहीं पहुंचे करण-अर्जुन? ऐसा कौन सा काम आ पड़ा? हम ढूंढ़ रहे हैं जवाब. कोई सुरेश प्रभु को ट्वीट करो यार.   11 rjt
  डू योर होमवर्क, ब्रो. 2 rjt
  ऑड-इवन ट्राय किया क्या? 4 rjt
  ऑड-इवन भी ट्राय किया था, पर... 1 rjt
  मुख्तार अब्बास नकवी देंगे जवाब 5 rjt
  cc: मोदी जी  6 rjt
  बच्चे बड़े हो जाते हैं... 10 rjt
  दिस वन इज ट्रैजिक :-( 13 rjt