राखी कहिन, 'मेरे बेटे आएंगे. मेरे करण-अर्जुन आएंगे. जमीन की छाती फाड़ के आएंगे. आसमान का सीना चीर के आएंगे.' और ऐसा कहिन कि लोग आज तक भूल नहीं पाए. 21 साल हो गए फिल्म को. कोई राखी का नाम लेता है तो एक्कै डायलॉग याद आता है. 'मेरे करण-अर्जुन आएंगे?' तो सवाल ये है कि क्यों करना पड़ा राखी को ये सवाल? क्यों नहीं पहुंचे करण-अर्जुन? ऐसा कौन सा काम आ पड़ा? हम ढूंढ़ रहे हैं जवाब. कोई सुरेश प्रभु को ट्वीट करो यार.डू योर होमवर्क, ब्रो.ऑड-इवन ट्राय किया क्या?ऑड-इवन भी ट्राय किया था, पर...मुख्तार अब्बास नकवी देंगे जवाबcc: मोदी जी बच्चे बड़े हो जाते हैं...दिस वन इज ट्रैजिक :-(