The Lallantop

KBC में करोड़पति बनाने वाले इन सवालों का जवाब जानते हो कि नहीं, यहां चेक कर लो

करोड़पति बनने का हुनर चेक कल्लो.

post-main-image
करोढ़पति बनाने वाले करारे सवाल.
खुल जा सिमसिम… अलीबाबा और 40 चोर की कहानी याद है? वही, जिसमें अलीबाबा को 40 चोरों का खज़ाना मिल जाता है. शायद उसकी कई पीढ़ियों ने उस पर ऐश की होगी. लेकिन ऐसा तो किस्सों में ही होता है. रियल लाइफ में न कहीं छिपा हुआ खज़ाना मिलता है, न ही कोई सुबह ऐसी होती है कि नींद खुली और करोड़पति बन गए. लेकिन साल 2000 में मॉडर्न अलीबाबा हमारे बीच आए. पैसे वापस लेने नहीं, देने के लिए. कहा- सवालों के सही जवाब दो और बन जाओ करोड़पति. वो कहते, ‘नमस्कार देवियो और सज्जनो… आप देख रहे हैं ‘कौन बनेगा करोड़पति’ और मैं हूं अमिताभ बच्चन’ तो लोगों को लगता बस गुरु, अपना टाइम आ गया है. अब अपन भी करोड़पति बनेंगे. इस शो में लोगों ने खूब रुपये जीते, अब इसका 12वां सीज़न भी आने वाला है. और कई लोग इस बार भी पैसा कमाने की उम्मीद में केबीसी का नंबर घुमा रहे हैं. हो सकता है कि आप भी उनमें से एक हों. तो इससे पहले कि आप नए वाले केबीसी में अपनी किस्मत आज़माएं, एक बार चेक कर लीजिए कि करोड़पति बनाने वाले इन सवालों के जवाब आपको मालूम हैं या नहीं?