
शताब्दी रॉय बशीरहाट बीरभूम लोकसभा सीट से सांसद हैं. (तस्वीर: पीटीआई)
#2 नुसरत जहां 31 साल की नुसरत जहां ने 2019 में बशीरहाट लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी. 2011 से नुसरत लगातर फिल्मों में काम कर रही हैं. सांसद चुने जाने के बाद भी उनकी कई फ़िल्में आ चुकी हैं. खोका 420, खिलाड़ी, सोंधे नामार ऐजे आदि उनकी कुछ प्रमुख फिल्मों में से है.

नुसरत जहां बशीरहाट लोकसभा सीट से सांसद हैं. (तस्वीर: पीटीआई)
#3 मिमी चक्रवर्ती मिमी चक्रवर्ती ने 2019 लोकसभा चुनाव में जाधवपुर सीट से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव में जीत दर्ज़ की थी. 32 साल की मिमी मूलतः जलपाईगुड़ी से हैं और उनका बचपन अरुणाचल के तिरप जिले में बीता है. 2008 में मिमी ने टेलिविज़न सीरियल्स ने अपने करियर की शुरुआत की थी. मिमी 2012 से लगातार बंगाली फिल्मों में काम कर रही हैं.

मिमी चक्रवर्ती जाधवपुर सीट से लोकसभा सांसद हैं. (तस्वीर: पीटीआई)
अब बात उन अभिनेत्रियों की जो अबकी TMC से चुनाव लड़ रही हैं? #1 सायंतिका बैनर्जी सायंतिका हाल ही में TMC से जुड़ी थीं. अब TMC ने उन्हें बांकुरा विधानसभा सीट से टिकट दिया है. सायंतिका अपनी एक्टिंग के साथ-साथ डांसिंग के लिए भी जानी जाती हैं. 2012 में रिलीज़ हुई 'आवारा' फ़िल्म ने सायंतिका को बड़ी पहचान दी. सायंतिका 2009 से लगातार बंगाली फिल्मों में एक्टिव हैं.

सायंतिका बांकुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. (तस्वीर: फेसबुक)
#2 लवली मोइत्रा TMC ने सोनारपुर दक्षिण से लवली मोइत्रा को उम्मीदवार बनाया है. लवली को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद चुनाव आयोग ने उनके पति सौम्य रॉय को हावड़ा ग्रामीण के पुलिस सुपरिटेंडेंट के पद से हटा दिया है. चुनाव आयोग ने कहा है कि चूंकि उनकी पत्नी चुनाव में उम्मीदवार हैं, तो ऐसे में वह किसी भी रूप में चुनावी प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकते हैं.

लवली सोनारपुर दक्षिण से चुनाव लड़ रही हैं. (तस्वीर: फेसबुक)
#3 कौशानी मुखर्जी लिस्ट में अगला नाम है कौशानी मुखर्जी का. कौशानी ने 24 जनवरी 2021 को TMC जॉइन की थी.कौशानी नदिया जिले के कृष्णानगर उत्तर से TMC के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं हैं. 'पारबोना आमी चारते तोके' फ़िल्म के साथ 2015 में उन्होंने डेब्यू किया था. कौशानी अब तक 10 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

कौशानी ने 24 जनवरी 2021 को TMC जॉइन की थी. (तस्वीर: फेसबुक)
#4 जून मालिया जून मूलतः पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग से ताल्लुक रखती हैं. जून 1996 से लगातार फ़िल्मी दुनिया में हैं. वह कई टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं. जून TMC से जुड़ी हुई हैं और अबकी पश्चिम मेदनीपुर की मेदनीपुर सीट से चुनाव लड़ रही हैं. जून की लड़ाई बीजेपी के शमित दाश और सीपीआई के तरुण कुमार घोष से है.

मेदनीपुर सीट से मैदान में हैं जून मालिया. (तस्वीर: फेसबुक)
#5 सायोनी घोष सायोनी गाती हैं. एंकरिंग करती हैं. एक्टिंग करती हैं. और अब राजनीति भी करती हैं. सायोनी अबकी TMC के टिकट पर पश्चिम बर्धमान के आसनसोल दक्षिण सीट से चुनाव लड़ रही हैं. सायोनी अब तक कई बंगाली फिल्मों और सीरियल्स में काम कर चुकी हैं.

सायोनी आसनसोल दक्षिण सीट से चुनाव लड़ रही हैं. (तस्वीर: ट्विटर)
चुनाव नज़दीक आने के साथ ही सायोनी विवादों में भी हैं. बीजेपी नेता तथागत रॉय ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में सायोनी के खिलाफ़ शिकायत दर्ज कराई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ सायोनी ने साल 2015 में अपने ट्विटर पेज से एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें एक महिला शिवलिंग को कंडोम पहनाते हुए नज़र आ रही थी. मामले को लेकर सफाई देते हुए सायोनी ने कहा था कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था. उन्होंने उस तस्वीर को नहीं पोस्ट नहीं किया था.
विधानसभा चुनावों से पहले कई एक्ट्रेस राजनीतिक पार्टियों से जुड़ी हैं और उनमें से कई अबकी चुनाव लड़ रही हैं. कई सीटों पर अब तक कई दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं है. ऐसे में अगर कोई और अभिनेत्री अबकी चुनाव लड़ती हैं तो उनका नाम इस लिस्ट में जोड़ देंगे.