‘पुरतची थलाइवी’. यानी क्रांतिकारी नेता. जनता ने इसी उपमा से नवाज़ा था अपनी एक नेता को. जिनका जीवन दो पारियों में बंटा. सिनेमा और पॉलिटिक्स. फिल्मों से हमेशा परहेज़ था. लेकिन जब स्क्रीन पर सामने आईं तो डेब्यू के महज 10 साल के अंदर 100 फिल्में दे डाली. कुछ ऐसा ही इनका राजनैतिक करियर भी रहा. जिसे लेकर शुरुआत में वो दुविधा में रही. लेकिन फिर ऐसी जम गईं कि आगे जाकर पांच बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनीं. लोग उन्हें पूजने लगे. ‘अम्मा’ कहकर पुकारने लगे. जी हां, हम बात कर रहे हैं भारतीय सिनेमा और पॉलिटिक्स के एक सितारे की. नाम है जयललिता. ज़िंदगी ऐसी करिश्माई कि उस पर एक फिल्म भी बनी है. ‘थलाइवी’. फिल्म में जया का किरदार निभाया है कंगना रनौत ने.
इसी मौके पर आज रियल लाइफ ‘थलाइवी’ के सिनेमाई सफर से कुछ किस्से बांचेंगे. सिर्फ सिनेमा से जुड़े किस्से. क्योंकि उनकी पॉलिटिक्स पर तो आर्टिकल्स का और वीडियोज़ का ढेर लगा हुआ है. जानेंगे क्या थे वो मौके, जिन्होंने साधारण-सी ‘अम्मू’ का मुकद्दर लिख दिया था.