The Lallantop
Logo

नए कानून में किए गए ये बदलाव, पर वकील इससे खफा क्यों ?

1 जुलाई 2024 से भारत में नए क्रिमिनल कानून लागू हो गए हैं. वकीलों का कहना है कि इससे वकीलों के बीच कन्फ्यूजन और काम का बोझ बढ़ेगा.

वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा किसी और का पक्ष रखने के लिए नहीं बल्कि खुद के लिए खटखटाया है. वकील खुद याचिकाकर्ता क्यों बने हुए हैं? असल में 1 जुलाई 2024 से भारत में नए क्रिमिनल कानून लागू हो गए हैं. वकीलों का कहना है कि इससे वकीलों के बीच कन्फ्यूजन और काम का बोझ बढ़ेगा.  तो जानते हैं- 
-इन कानूनों के लागू होने के बाद कानून व्यवस्था में क्या बड़े बदलाव होंगे? 
-क्या है भारत में क्रिमिनल कानूनों और कानून व्यवस्था का इतिहास? 
-और क्या देश में इतनी पर्याप्त मैन पावर है कि इसे पूरी तरह से लागू किया जा सके?