The Lallantop

उस एक्टर का इंटरव्यू जिसने गैंग्स ऑफ वासेपुर से लेकर धड़क तक का सफर तय किया

वासेपुर का पर्पेंडिकुलर और धड़क का देवी लाल.

post-main-image
बबुआ. 15-16 साल का लड़का. अपने स्कूल के दोस्त के साथ चल रहा था. पैरों में हवाई चप्पल. आंखों पर काला चश्मा. सफ़ेद शर्ट. शॉर्ट पैंट. गांव में निक्कर कहते हैं. गाढ़ी नीली रंग की. हाथ में छोटा कपड़े का झोला. चलते-चलते दोनों एक सुनार की दुकान में पहुंचे और बबुआ बोला, "हमारा नाम पर्पेंडिकुलर है. फैज़ल खान हमारे बड़े भाई हैं. हम आपकी दुकान लूटने आए हैं."
वासेपुर का बबुआ, मुंह में ब्लेड रखकर घूमने वाला, कमरे में नंगा खड़े होकर हाथ में पिस्टल लिए खड़ा रहने वाला धड़क में देवी लाल बन जाता है. अनुराग कश्यप की रॉ फ़िल्म-मेकिंग से करण जौहर के महंगे सेट्स का सफ़र तय करने में 6 साल लगे. लेकिन देर आए दुरुस्त आए.
aditya kumar gangs of wasseypur perpendicular

आदित्य कुमार. बिहार से आया पर्पेंडिकुलर धड़क की बात करने पर कहता है, "मैं पैदा हुआ करण जौहर की फ़िल्में देख-देख कर. कुछ कुछ होता है एंड ऑल. मेरा हमेशा से अरमान था कि कभी धर्मा की फ़िल्मों का हिस्सा बनूं. इसका हिस्सा बनने की हर किसी को इच्छा होती है. जब मुझे करण जौहर की फ़िल्म में शामिल होने का मौका मिला तो लगा जैसे कितना बड़ा सपना पूरा हो गया. एक चाहत थी जो पूरी होती दिख रही थी." इसपर एक सवाल पूछा जाना बनता था. अभी तक बबुआ ने देसी टाइप की फ़िल्में की थीं. वासेपुर से आने के बाद उसने कैरी ऑन कुत्तों की, फिर एक और महाफ्लॉप फ़िल्म का हिस्सा बना जिसे बनाने वाला रवि जाधव मराठी फ़िल्मों का शानदार डायरेक्टर है. रवि जाधव ने साल 2009 में नटरंग के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता था. लेकिन फिर इतने महंगे बैनर वाली फ़िल्म में आने पर कैसे अंतर दिखे. क्या-क्या बदला? इसपर आदित्य ने कहा, “बॉस, बहुत अंतर होता है. साला होटल में गद्दा भी ऐसा होता है कि जोर से उसपर गिरो तो बाउंस होकर छत से टकरा जाओ. अनुराग सर की फ़िल्मों से यहां आने पर वही अंतर हुआ जैसे प्लास्टिक वाली कुर्सी पर बैठने के बाद सोफ़ा ऑफ़र किया जाए. ऐसी फ़िल्मों में काम करने पर ऑप्शन ज़्यादा मिलते हैं. सेट पर महंगा खाना मिलता है. लोग पूछते हैं कि सर आप ये खायेंगे या वो. एक गरीब आदमी (मेरे जैसा) ऐसी जगह पर पहुंचता है बड़ा अजीब लगता है.”
हर आदमी की एक शुरुआत होती है. हर कोई शुरू से शुरू करता है. जब वो कहीं पहुंचता है तो उसके बारे में बात होती है. (जब तक उसक नाम तैमूर अली खान न हो. वरना ‘क्यूट पिक्स’ तो पैदा होने से ही आनी शुरू हो जाती हैं.) बात हुई आदित्य की शुरुआत के बारे में. एकदम शुरुआत. जहां कोंपल फूटी थी.



“हम बिहार में पैदा हुए. ऐसी जगह जहां बिजली अभी 7 साल पहले ही आई है. 92 की पैदाइश है हमारी. ट्रांसपोर्टेशन के नाम पर सिर्फ ट्रैक्टर ही होते थे. क्यूंकि आस-पास खेती होती थी. वरना वो भी नहीं होते. लेकिन सड़कें नहीं थीं. बारिश के दिनों में हालत ऐसी हो जाती थी कि 10-15 आदमी ट्रैक्टर खींचने में लगते थे. गांव से जब हम बाहर निकले और दिल्ली आए तो जाकर मालूम पड़ा कि ससुरा बाटा और ऐक्शन के सिवा भी जूते बनाने वाली कम्पनियां हैं. महिंद्रा और मारुति के सिवा भी गाड़ी की कम्पनियां हैं. पापा गाड़ियों की वर्कशॉप में थे. उनके ऊपर बहुत जल्दी जिम्मेदारियां आ गई थीं. 21 साल के थे वो तब मैं पैदा हो गया. आज दोनों साथ घूमते हैं तो लगता है दो भाई चल रहे हैं.”


'कैरी ऑन कुत्तों' के पोस्टर पर आदित्य कुमार
'कैरी ऑन कुत्तों' के पोस्टर पर आदित्य

ऐसी ‘छोटी’ जगहों पर रहते हुए भतेरी मुश्किलें होती हैं. तब भी जब बातें बड़ी की जाती हैं और तब भी जब फ़ैसले बड़े ले डाले जाएं. ऐसे में आदित्य ने घर पर कैसे बताया होगा कि उसे करना क्या है? “मैं पापा से बहुत डरता था. नेचुरल फोर्सेज़ की वजह से मेरे नम्बर अच्छे आते थे. मैं पढ़ता नहीं था. लेकिन घरवालों को नंबर देख कर लगता था कि मैं IIT वगैरह फोड़ दूंगा. मुझे दसवीं क्लास के नंबर देख कर औकात पता चल गई थी. मुझे ये भी लगने लगा कि अपनी लाइफ के लिए मैं ही ज़िम्मेदार हूं और कोई भी नहीं. आस-पास के माहौल को देखकर ऐसा लगता था कि यहां साल - दो साल और रहा तो मर जाऊंगा. मैंने अपने आस-पास लोगों को लड़ते-मरते देखा. साबुन की बट्टी तक के लिए लड़ाइयां हो जाती थीं. ये वो जगह थी जहां आप जितने बड़े क्रिमिनल को जानते थे, उतने बड़े आदमी बन जाते थे. हमारे यहां साख मापने के पैमाने अलग हैं. ऐसी जगह पर मुझे मालूम था कि मेरी पोल कहीं न कहीं और कभी न कभी खुलेगी ही. ऐसा होने से पहले ही मैंने पापा को बता दिया कि मैं IAS वगैरह बनने के लायक नहीं हूं. और न ही मैं IIT में जा पाउंगा. मैंने उन्हें बताया कि मैं कैसे उन्हें बेवकूफ़ बना रहा था जो कि मुझे नहीं करना चाहिए था. मैंने ये भी बताया कि मुझे ऐक्टर बनना था. फालतू की चीज़ें नहीं करनी हैं. ज़िन्दगी तभी अच्छी रहेगी. मुझे उन सभी छोटी चीज़ों से निकलना था जिसमें हम उलझे हुए थे. मुझे ऐक्टिंग आज़ादी देगी और मैं लोगों की ज़िंदगी पर छाप छोड़ सकता था. मुझे ऐसा करना था.”
फिर पापा ने क्या कहा? “पापा ने थोड़ा सोचा और फिर कहा कि जो करने का मन है वही करो. लेकिन हर चीज़ का एक प्रोसेस होता है. वो नहीं चाहते थे कि मैं ऐसे ही, बिना किसी तैयारी तालाब में कूद जाऊं. वो चाहते थे कि मैं पूरा प्रोसेस फॉलो करूं. और फिर ऐक्टिंग करूं. मैं जब कैमरा फ़ेस करूं तो तैयार होऊं. और यहां से मेरी ऐक्टिंग क्लासेज़ शुरू हो गईं. मैंने एक तरफ़ ओपन स्कूलिंग शुरू कर दी. बिहार से ही. दिल्ली में ऐक्टिंग क्लासेज़ जॉइन कर लीं. इधर-उधर थियेटर करने लगा.”
aditya kumar gangs of wasseypur perpendicular dhadak

ये आदित्य की पहली सीढ़ी थी. घर पर ये बताना कि IIT इनके बस की बात नहीं थी और IAS के सपने देखना बेकार ही था. सबसे बड़ी हिम्मत का काम यही था जो कि पूरा हो चुका था. आदित्य ने बिहार से दिल्ली का सफ़र तय कर लिया था और ये जान लिया था कि बाटा के सिवा भी जूता बनाने की कंपनियां होती हैं. लेकिन दिल्ली में अभी भी मुश्किलें मुंह बाए खड़ी थीं. “मैंने सर बैरी जॉन की ऐक्टिंग क्लासेज़ शुरू की थीं. अब वहां नया नाटक शुरू हुआ. मैं एकमात्र ऐसा था जो गांव वगैरह से आता था. वहां ऐसे लोग आते थे जो हर रोज़ नई गाड़ियों से उतर रहे थे. मैं तो ज़िन्दगी में पहली बार जींस पहनने से ही खुश हो रहा था. वो सभी अंग्रेज़ी में बात करते. मुझे वहां जो भी सिखाया जाता, सब अंग्रेज़ी में था. कुछ पल्ले नहीं पड़ था था. बस देखता रहता था. तो मैंने जो भी सीखा, आंखों से सीखा, कानों से कुछ भी नहीं. यहीं मेरी स्किल डेवेलप होनी शुरू हुईं. मैं किसी तरह से सीखे जा रहा था.”
बैरी जॉन के बारे में मालूम कैसे चला? “यार, ये बड़ी मज़ेदार और मेरे लिए चौंकाने वाली बात थी. मेरे पापा ने ही बताया. जब मैंने उन्हें ऐक्टिंग के कीड़े के बारे में बताया था तो उन्होंने मुझसे कहा कि हफ़्ते भर का टाइम दो. 7 दिन बाद वो कहीं से बैरी जॉन के बारे में जानकारी निकाल कर लाए. शायद किसी दोस्त ने बताया होगा या फिर कुछ और तरीका अपनाया होगा.”
दिल्ली में आदित्य ने ऐक्टिंग की क्लासेज़ लीं. दुनियादारी देखी. मौका मिलता तो थियेटर करते. फिज़िक्स केमिस्ट्री से डरने वाला, एचसी वर्मा से खौफ़ खाने वाला आदित्य कुमार बम्बई कैसे पहुंचा? “मुझसे बैरी सर नाराज़ हो गए. (आदित्य ने वजह नहीं बताई.) मुझे उसके बाद लगा कि दिल्ली में रहना अब बेईमानी होगी. मैं वहां और रह ही नहीं सकता था. तुरंत निकल आया. सीधे बॉम्बे आया. किसी ने भी साथ नहीं दिया. ऐसे में जब भी कोई नया आता है तो अक्सर ऐसा होता है. लोग ये सोचते हैं कि कहीं वो मेरे घर में ही न रहने लगे. शायद इसी वजह से किसी ने भी मेरा फ़ोन नहीं उठाया. एक कज़िन है – अविनाश तिवारी. उसने मेरा साथ दिया. आज ही उसका ट्रेलर लॉन्च हुआ है लैला मजनू का. (ये बातचीत फ़ोन पर जिस रात हुई, कुछ ही घंटे पहले साजिद अली की फ़िल्म 'लैला मजनू' का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था. अविनाश तिवारी फ़िल्म में लीड रोल में हैं.) वो मेरा दूर का रिश्तेदार है. उसने मुझे बड़े भाई तो छोड़ो एकदम बाप की तरह ट्रीट किया. यहां तक कि वो मुझे पॉकेट मनी देता था. यहां से अलग ही तरह का संस्कार मिला. आज ही सुबह मैं उससे मिला. मैं ख़ुश हूं उसके लिए. जब तक वो था मेरे लिए, मुझे चिंता नहीं थी. लेकिन बॉम्बे में सर्वाइव करना बहुत मुश्किल होता है. काफ़ी वक़्त तक कोई काम नहीं मिला. डिप्रेशन ने घेर लिया.”
aditya kumar gangs of wasseypur perpendicular dhadak 2

फिर आखिर शुरुआत हुई कहां से? कितना स्ट्रगल करना पड़ा? “मैं जब आया था तो थियेटर के बारे में, उसकी बातें ही जानता था. फ़िल्मों में क्या होता है, कैसे होता है, ये सब नहीं मालूम था. तो मैंने सोचा कि पहले ये भी सीख लेना चाहिए. फिर मैं एक सीरियल के हीरो का स्पॉट बॉय बन गया. इससे दो फ़ायदे हुए, मेरे पास कहने को कोई काम था और दूसरा ये कि मैं हर रोज़ सेट पर मौजूद रहता था. उन ऐक्टर का नाम था गौरव दीक्षित. यहीं से मुझे अचानक ही एक मौका मिला जिससे मैं अनुराग कश्यप से मिला.” अनुराग कश्यप. सिर्फ़ एक नाम नहीं बल्कि अपने आप में एक पूरा प्रोसेस. कभी दिल्ली की सड़कों पर बीच से मांग निकालकर चलता था क्यूंकि उसे लगता था कि ऐसे लड़की पट जाएगी. सौ सौ पन्ने भर देने वाला एनर्जी से भरा हुआ आदमी जो आगे चलकर आदित्य के शब्दों में उसका गॉडफ़ादर बन गया.


“गौरव दीक्षित के को-ऐक्टर को मैंने कहते हुए सुना कि अनुराग को एक लड़के की ज़रूरत है. मैंने उनसे पूछा कि क्या मैं चला जाऊं. तो उन्होंने कहा, ‘अबे चू** स्पॉट बॉय की नहीं बल्कि ऐक्टर की ज़रूरत है.’ तो मैंने उन्हें बताया कि स्पॉट बॉय तो मैं ऐसे ही बना था क्यूंकि मेरे पास कोई काम नहीं था. मैं असल में ऐक्टिंग ही करना चाहता था. मैंने अपनी पूरी कहानी बताई. फिर मैं जाकर गौतम किशनचंदानी से मिला. वो ब्लैक फ्राइडे के कास्टिंग डायरेक्टर थे. वो बॉम्बे में पहला आदमी था (अविनाश तिवारी के बाद) जो मुझसे प्यार से मिला. मेरा ऑडिशन हुआ और मैं चला आया. वापस आ रहा था तो रास्ते में ही लग गया था कि मेरा कुछ नहीं होगा. मैं यही सोच कर बैठ गया और कुछ दिनों के बाद वापस घर (बिहार) आ गया. वहां पहुंचा था और पापा को बस बताने ही वाला था कि मैं लात खाकर वापस आ गया हूं कि फ़ोन आया. मुझे बताया गया ‘परसों बाद शूट है. आ जाओ.’ मैं वापस बम्बई में खड़ा था. यहां मैं पहली बार अनुराग कश्यप से मिला.”




 जिसने भी आदित्य की टाइमलाइन को थोड़ा भी गौर से देखा हो, समझ जाएगा कि आदित्य और अनुराग की मुलाक़ात ग्रहों और नक्षत्रों की एकदम सटीक पोज़ीशन के दौरान हुई होगी. अनुराग से मिलने और आगे गाढ़े होते गए संबंधों के दम पर ही आदित्य की आगे की तालीम संभव हुई. “मैंने देखा कि ये आदमी तो डायरेक्टर लग ही नहीं रहा है. टीशर्ट पहनी हुई है. लम्बे-गंदे-बेतरतीब से बाल भी नहीं हैं. जींस पहनता है. कपड़े भी साफ़ सुथरे. मेरे हिसाब से डायरेक्टर्स ऐसे नहीं हो सकते थे. तभी वो आदमी मेरे पास आया और हाथ बढ़ाकर बोला, ‘हाय! मैं अनुराग.’ मैं तो वहीं पिघल गया था. फ़िल्म बन रही थी मुंबई कटिंग. रिलीज़ हुई ही नहीं. लेकिन मेरी अनुराग सर से दोस्ती हो गई. मेरी आगे की पढ़ाई यहां से शुरू हुई. अनुराग सर मेरे टीचर थे. मेरी फ़िल्मों की समझ उन्हीं की छत्रछाया में डेवलप होनी शुरू हुई. वो बताते थे और मैं फ़िल्में देखता था. तब मेरी समझ में आया कि साला ऐक्टर तो अल पचीनो हैं, डि नीरो हैं. अब यहां से मेरा नज़रिया बदला. मैं दुनिया को नए तरीके से देखने लगा. अलग तरीके से चीज़ों को जान-समझ रहा था. ऑल क्रेडिट टु अनुराग सर.” अंग्रेज़ी ऐक्टर्स से मुलाक़ात के बारे में बताने के बाद पर्पेंडिकुलर ने बात को भी अंग्रेज़ी से ही ख़तम किया.

फिर बिहार के एक ऐसे लड़के के जीवन में, जो कि लड़ाई झगड़े के माहौल से भागना चाहता था, ऐसी कहानी आई जो हिंदी फ़िल्मों के इतिहास में बदले की सबसे बड़ी कहानी साबित होती दिखी. गैंग्स ऑफ़ वासेपुर. वो वासेपुर जो कभी बिहार में ही होता था. आदित्य के बिहार में. आदित्य बन गया बबुआ और गुड्डू ने ब्लेड चलाना सिखाते हुए बबुआ को पर्पेंडिकुलर में तब्दील कर दिया. बबुआ लोकल दुकानदारों के लिए मुसीबत बन गया. मुंह में ब्लेड रखता है और सुनार की दुकान की चाभी भी लूट के माल के साथ गलती से घर ले आता है. “मुझे जब बताया गया कि फ़िल्म में मुझे मुंह में ब्लेड रखकर घूमना है तो मेरी हालत ख़राब हो गई. मैंने सोचा पागल हो गए हो क्या? कुछ गड़बड़ हुआ तो पूरी ज़िन्दगी गूंगे का रोल करना पड़ेगा. लेकिन फिर हम असली लोकेशन्स पर गए. मैंने एक ब्लेड लिया, उसकी धार को ख़त्म कर दिया और उसे मुंह में रखकर प्रैक्टिस करने लगा. कुछ वक़्त में आदत हो गई और मैं अच्छा करने लगा. अनुराग सर ने देखा तो कहा कि ‘अगर तू कर लेगा तो तू ही कर ले.’ मुझे रोल मिल गया.”
गुड्डू से ब्लेड चलाने की दीक्षा लेता पर्पेंडिकुलर
गुड्डू से ब्लेड चलाने की दीक्षा लेता पर्पेंडिकुलर

“अनुराग कश्यप के साथ ऐसा है कि अगर उसने आप पे विश्वास कर लिया तो वो आदमी आपके लिए जी जान लगा देगा. वो कभी ये नहीं कहते कि ‘तू ऐसा कर’. वो हमेशा कहते हैं की ‘तू कर लेगा. तू कर बिंदास. मैं हूं ना.’ वो प्यार से रखते हैं सबको. मैनेजमेंट बढ़िया है उनका. आदमी बहुत अच्छे से मैनेज कर लेते हैं वो. और ज्ञान तो इतना है उनके पास कि बात ही मत करो. दुनिया की कोई भी बक*दी करवा लो उनसे, वो आपके साथ रहेंगे उसमें. उनके मन में सवाल भी खूब होते हैं और वो जवाब भी ढूंढते हैं. वो ओपन हैं बहुत. आईडिया के लिए हर कोई उन्हें सजेशन दे सकता है. एक स्पॉट बॉय भी अगर कुछ कह दे और उन्हें अच्छा लगा तो वो वैसा करेंगे. ऐसा भी हो सकता है कि फ़िल्म का हीरो उनसे कुछ कहे और वो गरिया के भगा दें. मेरी थियेटर की स्कूलिंग बैरी सर के यहां हुई तो सिनेमेटिक एजुकेशन अनुराग कश्यप की बदौलत मिली.”
पर्पेंडिकुलर एक ऐसा रोल था जिसे आज भी याद रखा जाता है. यामाहा मोटरसाइकिल से खाई में कूदता बबुआ और उसके बाद डेफ़िनिट को पड़ता कंटाप सभी को याद रह गया. यहां से आदित्य के जीवन में कितना अंतर आया? “वो कैरेक्टर आसान नहीं था. मैं तुतलाता था. 19 साल का मैं 13-14 साल के लड़के का रोल कर रहा था. आप इन सारे एंगल्स से देखिये तो मालूम पड़ेगा कि कितना कठिन काम था. आप एक कैरेक्टर को क्रियेट करते हैं. मैंने पर्पेंडिकुलर को क्रियेट किया. मैंने कितनी रिसर्च की, कितना कुछ इकठ्ठा किया, कितनी प्रैक्टिस की. क्रेडिट उसे मिलता है जो क्रियेट करता है. मैंने यहां से थोड़ा अंतर महसूस किया. लोगों ने इसके बाद सीरियसली लेना शुरू किया. उन्हें ये विश्वास हुआ कि हां ये लड़का कुछ कर सकता है. फिर यहां से फ़ोन आने शुरू हुए. ‘आपके एज ग्रुप का है, करोगे?’ ‘आपके जैसा है, करोगे?’ फिर एक काम से दूसरा मिला, दूसरे से तीसरा... ऐसे बढ़ता गया. फिर मुझे वासेपुर के बाद बैंजो मिला. उसके पहले कैरी ऑन कुत्तों. ये एक छोटी फ़िल्म थी और छोटी फ़िल्मों का कोई मालिक नहीं होता है. इसके साथ ही एक डर ये भी था कि कहीं टाइप कास्ट न हो जाऊं. हर कोई पर्पेंडिकुलर ही न देखने लगे मुझमें.”
aditya

बबुआ आदित्य की लिस्ट में फ़िल्मों की संख्या अभी बहुत तगड़ी नहीं कही जा सकती है. लेकिन उनका काम लगातार जारी है. वो खुद पर काम कर रहे हैं और आगे उन्हें चीज़ें अच्छी नज़र आ रही हैं. “ऑफिशियली अभी तक मैंने कुछ भी साइन नहीं किया है. स्क्रिप्ट्स हैं मेरे पास जो मुझे पढ़नी हैं. मुझे ऐसा लगता है कि करियर को सही तरीके से आगे लेकर जाना ज़रूरी है. ऐक्टर के तौर पर और इंसान के तौर पर मुझे अपने आपको देखना पड़ेगा. कई बार ऐसा होता है कि जब पैसे ख़त्म हो जाते हैं तो लगता है कि मैं जो काम आएगा कर डालूंगा. आगे जो होता दिख रहा है, सही लग रहा है. मुझे पता है कि मेरा क्राफ्ट ख़राब नहीं है. मुझे अपना व्यवहार अच्छा रखना है. आगे सब कुछ और भी बेहतर हो जाएगा.”
खाली समय में आदित्य क्या करते हैं? “मैं पढ़ता हूं. आज-कल एक जापानी राइटर हैं हारुकी मुराकामी, उन्हें पढ़ रहा हूं. उनके बारे में मुझे अभी ही पता चला. पढ़ना बहुत ज़रूरी है. बुद्धि आती है. बुद्धि खुलती है. चीज़ों को देखने के लिए नया डायमेंशन मिलता है. मेरे हिसाब से एक ऐक्टर के लिए जनरल नॉलेज रखना बहुत ज़रूरी है. अगर आप ऐक्टर हैं और राष्ट्रपति उप-राष्ट्रपति का नाम ही नहीं मालूम है तो आपका क्या होगा? बाकी, मैं क्रिकेट खेलता हूं. घूमने का शौक है. सोचा है कि जब अच्छा काम करूंगा और पैसे आ जायेंगे तो देश के बाहर भी घूमने जाऊंगा. एक राइटर जब पहली फ़िल्म लिखता है तो लोनावला में लिखता है. बड़ा राइटर हो जाता है तो पासपोर्ट पर ठप्पे लगवाकर बाहर जाता और स्क्रिप्ट तैयार कर के वापस लाता है. मुझे भी अपना पासपोर्ट खूब मोटा करवाना है. इसके अलावा मैं नेटफ्लिक्स पर डॉक्यूमेंट्री वगैरह भी खूब देखता हूं. वॉर से जुड़ी चीज़ें देखने में इन्ट्रेस्ट है. जानकारी भी बढ़ती है और अंग्रेज़ी भी बेहतर होती जाती है. अंग्रेज़ी आना भी बहुत ज़रूरी है.”
आदित्य की फ़ेवरिट फ़िल्म कौन सी है? “द बाइसिकल थीफ़. स्कारफ़ेस. गॉडफ़ादर. हेड ऑन (जर्मन फ़िल्म).”
आदित्य का सबसे बड़ा सपना क्या है? “लीड करना है यार फ़िल्म में. मतलब मेरा मुख्य किरदार हो. मैं इतनी क्रेडिबिलिटी जीत लूं कि कोई कहे कि आदित्य है तो चलो गारंटी है. एक समय आए जब मैं भी ये कह सकूं कि मुझे भी अनुभव है. मोटा पासपोर्ट हो. अच्छा काम करूं और अच्छा इंसान भी बना रहूं. इंसान अच्छा बना रहना बहुत ज़रूरी है. मैं चाहता हूं कि मेरा काम देखकर लोग इंस्पायर हों. मुझे वो ज़िम्मेदारी चाहिए अपने कंधों पर.”
ऐसे इंडियन ऐक्टर जो आदित्य को इंस्पायर करते हों? “रणबीर कपूर और इरफ़ान खान. रणबीर सही मायने में स्टार ऐक्टर है. मैं रियल लाइफ़ में मिलना चाहता हूं उनसे.”
बचपन की सबसे अच्छी याद? “यार, मेरा बचपन बहुत अच्छा नहीं था. मैं भागता हूं उससे. मुझे लगता रहता था कि यहां कुछ भी सही नहीं है. बहुत शोर-शराबा था. गरीबी असल में बहुत बेकार चीज़ होती है. पापा रात को वीसीआर चलाते थे. इल्लीगल काम होता है ये. बिजली नहीं होती थी जो जनरेटर से चलाते थे. पापा का वीसीआर था तो हमको लगता था कि हम ही मालिक हैं. लेकिन हम पहुंचते थे तो मार के भगा दिए जाते थे. बहुत कुछ गड़बड़ चीज़ें थीं आस पास. कुछ खास याद रखने लायक यादें नहीं हैं.”
आदित्य के शॉर्ट टर्म गोल्स क्या है? “मुझे फिज़िकली फिट होना है. ये तो मैं तुरंत ही करने जा रहा हूं. अपने शरीर पर काम करूंगा. इसके साथ ही ये भी कोशिश शुरू की है कि मैं अंग्रेज़ी सीखूं. सोच लिया है कि दिन में भले ही 1 पन्ना पढूं, 1 शब्द नया सीखूं या एक डॉक्यूमेंट्री देख डालूं. और दिन में 1 आदमी को अप्रोच करना है काम के लिए. मुझे हर तरीके से इंडिपेंडेंट बनना है. मैं चाहता हूं कि ऐसा समय जल्दी से आए जब लोग मुझपर निर्भर हो सकें.”
बातचीत ख़त्म होते-होते इधर-उधर की बातें होने लगीं. इसी में वो बात आई जिससे हमारी फ़ोन कॉल ख़त्म हुई. ये आदित्य के बारे में, उसके ज़मीन और लोगों से जुड़ाव के बारे में साफ़ बताता है. आदित्य ने कहा, “मेरे भाई की फ़िल्म आ रही है. (अविनाश तिवारी की 'लैला मजनू'.) मैं बहुत खुश हूं. शायद उससे भी ज़्यादा.”


 ये भी पढ़ें:

मुक्काबाज़ के ऐक्टर विनीत सिंह ने इस इंटरव्यू में अपनी पूरी ज़िन्दगी उघाड़ कर रख दी