The Lallantop

दी लल्लनटॉप में इंटर्नशिप करनी है तो ये स्टेप्स फॉलो कीजिए

बहुत आसान है, अप्लाई करना!

post-main-image
अप्लाई करने से पहले कुछ बातें जान लीजिए.
दी लल्लनटॉप और ऑडनारी को चाहिए समर इंटर्न. यानी मई-जून में जब आपके कॉलेज बंद हो जाते हैं. तब आप हमारे दफ्तर आकर कुछ ठीक-ठाक कर सकते हैं.

# आपको क्या मिलेगा

1. घर पर पड़े-पड़े खाने और वजन बढ़ाने से निजात यानी लाइफ को पर्पज़ मिलेगा. 2. लिखने को आर्टिकल मिलेंगे. और ट्रेनिंग मिलेगी कि बेहतर कैसे लिखा जाए. वो अच्छे हुए तो छपेंगे. अगर उनपर हमने वीडियो बनाया तो आपको रिसर्च क्रेडिट मिलेगा. 3. पढ़ने को किताबें मिलेंगी, बोथ हिंदी एंड इंग्लिश. 4. लाइव न्यूज़रूम एक्सपीरियंस मिलेगा. कि ब्रेकिंग न्यूज कैसे आती है और आप तक कैसे पहुंचती है. इसके अलावा, परफेक्ट काम करने पर यहां नौकरी मिलने की संभावना मिलेगी. आई रिपीट, सिर्फ संभावना.

# क्या नहीं मिलेगा

पैसे. मनी. सैलरी.

# हमें क्या चाहिए?

1. आप किसी कॉलेज/कैंपस के ऑन-पेपर करंट स्टूडेंट हों. पास आउट नहीं. 2. आपकी हिंदी स्पेलिंग दुरुस्त हों. वो दुरुस्त हैं या नहीं, ये हम तय करेंगे, आप नहीं. 3. आपके पास अपना लैपटॉप हो. जिसे आप लेकर आएं रोज. 4. हिंदी टाइपिंग आती हो. न आती ही तो पर्याप्त समय है, सीख लें.

# काम करने का समय

9 घंटे रोज. अगर आपको सुबह जल्दी या शाम देर तक की शिफ्ट में बुलाया जाए तो एक तरफ का पिक/ड्रॉप मिलेगा कैब से. इंटर्नशिप होगी 2 महीने की. उसके बाद इंडिया टुडे (हमारी पैरेंट कंपनी) की तरफ से इंटर्नशिप सर्टिफिकेट मिलेगा.

# पता

दफ्तर है इंडिया टुडे मीडियाप्लेक्स, सेक्टर 16 ए, फिल्म सिटी, नोएडा. मेट्रो स्टेशन से बैटरी रिक्शे वाला 10 रुपये में ले आता है.

# कैसे अप्लाई करें

Internship @ Lallantop सब्जेक्ट के साथ मेल करें jobs.lallantop@gmail.com पर. साथ में अपना सीवी और 2 ताज़ा लिखे हुए आर्टिकल अटैच करें. अगर आर्टिकल नहीं भेजे तो मामला कैंसल. सीवी साफ़-सुथरा हो जिसमें आपकी असली हॉबी और क्वालिटीज हों, वो नहीं जो दोस्त का सीवी कॉपी पेस्ट करने पर मिलती हैं. ऑडनारी के लिए Internship @ Oddnari सब्जेक्ट के साथ interns.oddnaari@gmail.com पर मेल करें.

# कैसे न अप्लाई करें

1. नेम ड्रॉपिंग, सोर्स-सिफारिश न करें. न करवाएं. 2. सीवी भेजने के बाद रोज-रोज मेल न करें. जवाब आया तो ठीक. न आया मतलब सिलेक्शन नहीं हुआ.