The Lallantop

पाकिस्तानी पॉर्न एक्ट्रेस जो एक खास वजह से हिजाब पहनकर शूट करती है

24 साल की नादिया अली हिजाब पहनकर पॉर्न फिल्मों में काम करती हैं और इसकी एक 'प्रोग्रेसिव' दलील उनके पास है.

post-main-image
हिजाब पहनने वाली औरतों की भी सेक्शुअल इच्छाएं होती हैं. ठीक बात है. यही बात एक पाकिस्तानी पॉर्न एक्टर दुनिया को समझाना चाहती है और इसलिए हिजाब पहनकर ऐसी फिल्मों में काम करती है. एकबारगी प्रोग्रेसिव ख्याल लगता है, लेकिन फिर पब्लिसिटी की कोशिश का शक भी होता है.
'ये औरतें आपको सीधी-साधी लग सकती हैं. लेकिन अगर इन्हें मौका मिले तो इनकी जंगली, कंट्रोल न होने वाली सेक्स की इच्छा बाहर आ जाती है. हो सकता है ये वही हो जो ओसामा बिन लादेन के पॉर्न कलेक्शन का हिस्सा रही हो. अब आप खुद इसका लुत्फ़ लीजिए.'
ये उस पॉर्न फिल्म की टैगलाइन है, जिसकी एक्टर हिजाब पहनकर अपना एक्ट करती है. नाम है नदिया अली है. उम्र, 24 साल. पाकिस्तानी मूल की अमेरिकन एक्ट्रेस हैं. साल भर से पॉर्न फिल्में कर रही हैं. और उनके शब्दों में, वो एक 'सच्ची मुसलमान' हैं. दो वक़्त की नमाज़ पढ़ती हैं.
हिजाब मुसलमान समुदाय का एक ज़रूरी और बड़ा हिस्सा है. गैर-महरम मर्दों के सामने औरत हिजाब लेती हैं. यानी वो सभी मर्द, जिनसे वो शादी कर सकती हैं. हिजाब की परंपरा औरतों को गैर मर्दों की निगाहों से बचाने के लिए बनाई गई थी. हाल के सालों में इसके पक्ष-विपक्ष में बहसें भी खड़ी हुई हैं. कुछ औरतें मानती हैं हिजाब औरतों के हक और आवाज दबाने का ज़रिया है. कुछ ये मानती हैं कि ये उनकी, उनके समुदाय और धर्म की पहचान है. लेकिन नादिया सालों से चल रहे इन नियमों को तोड़ना चाहती है. वो भी हिजाब पहनकर.
नदिया अली ने 'द डेली बीस्ट' वेबसाइट को इंटरव्यू दिया. वो खुद को पाकिस्तानी औरतों के लिबरल मूवमेंट का हिस्सा बताती हैं. सहमत हों या असहमत, इनकी बातें एक बार पढ़नी जरूर चाहिए.
nadia ali 3
'जब मैं बड़ी हो रही थी, कई बातें सुनने में आती थीं. जैसे: 'उसके बुर्क़े से धोखा मत खाना, वो लड़की स्लट है.' वो सब चीजें मेरे दिमाग में रह गईं. अगर एक हिजाबी औरत को सेक्स की इच्छा हो, तो वो क्या करेगी? बस यही बात मैं कैमरे पर ले आती हूं. और लोग नाराज़ हो जाते हैं क्योंकि वो इसे छिपाना चाहते हैं.'
'मेरी आंखें भूरी और बाल काले हैं. अगर मैं अपने पारंपरिक कपड़े न पहनकर 'सैली' जैसा कोई अंग्रेजी नाम रख लूं, तब भी मैं फेमस हो सकती हूं. लेकिन तब ये काम इंट्रेस्टिंग नहीं रहेगा. मैं मिडिल ईस्ट से आती हूं, वहां के कल्चर को सेलिब्रेट करती हूं, वहां की भाषा बोलती हूं. मुसलमान होकर ये काम करना एक टैबू है.
'मैं खुद को पाकिस्तानी औरतों के लिबरल मूवमेंट के हिस्से के तौर पर देखती हूं. मैं हिजाबी औरतों को कैमरे पर लेकर आई हूं. अब वो दीवारों में क़ैद नहीं. मैं पॉर्न में धर्म को कभी नहीं लाती. डायरेक्टर्स को कहती हूं, टाइटल में से 'मुस्लिम' हटा दो. ये मेरे लिए पाकिस्तानी कल्चर का हिस्सा है, मुसलमान धर्म का नहीं. दुनिया को ये दिखाना चाहती हूं कि पाकिस्तानी मूल की मिडिल ईस्टर्न लड़कियों को भी सेक्स की इच्छा होती है. लेकिन उन्हें इसका ज़िक्र करने की मनाही है. इसलिए में लड़कियों का पॉर्न शूट करना चाहती हूं. ये दिखाना चाहती हूं कि लड़कियां किस तरह दूसरी लड़कियों के साथ सेक्स करती हैं. किस तरह मास्टरबेट करती हैं. इन चीजों को जिंदा करना चाहती हूं. '
nadia ali 2
'पाकिस्तानी मूल का मेरे जीवन में बड़ा रोल रहा है. बचपन से बताया गया कि बहुत से काम हैं जो सिर्फ लड़के कर सकते हैं, लड़कियां नहीं. मेरी बहन की शादी हुई. वो एक अच्छी पत्नी, अच्छी बेटी बनकर रही. उसके पति ने कई बार उसका दिल तोड़ा, पर वो झेलती रही. लेकिन मैंने कभी शादी नहीं की. अपनी नस्ल के बाहर लड़कों को डेट किया. मैं लड़कियों पर लगे बंधन तोड़ना चाहती हूं. मैं टिपिकल मिडिल ईस्टर्न लड़की नहीं हूं.'
'मुझे जान से मारने की धमकी दी जाती है. मैं या तो उसे इग्नोर कर देती हूं. या पॉजिटिव तरीके से लेती हूं.'
मैं पाकिस्तान में कदम रखूं और लोगो मुझे पहचान लें तो जाने क्या होगा. लेकिन मुझ पर बैन लगाना मुझे बोलने से नहीं रोक सकता.
'अगर मेरा नाम नेगेटिव चीजों को लेकर हेडलाइन में आए, तो भी कोई बात नहीं. मैं औरतों की आवाज बनना चाहती हूं. चाहती हूं कि औरतें मास्टरबेट कर सकें. मैं चाहती हूं औरतें अपने लिए जिएं. अपनी दुनिया बनाएं, चाहे जितना टाइम लगे. अपने बच्चों को भी यही सिखाओ. उनके साथ खड़े रहो. क्रांति लाने के लिए पुरुषों का साथ ज़रूरी नहीं.'
दो साल पहले हिजाब में पॉर्न शूट करने के लिए पॉर्न स्टार मिया खलीफा को निशाने पर लिया गया था. जान से मारने की धमकियां दी जा रही थीं. और नादिया की ही तरह मिया ने उसे हंसी में उड़ा दिया था. मिया लेबनान से आती हैं. और 2014 में इनका हिजाब में शूट किया हुआ एक पॉर्न वीडियो काफी हिट हुआ था. पॉर्नहब के मुताबिक मिया उस समय सबसे ज्यादा देखी जाने वाली पॉर्न एक्टर हो गई थीं.
मिया खलीफा मिया खलीफा


 
ये भी पढ़ें:
बच्चों, बताओ पॉर्न कितने प्रकार का होता है?
पता चल गया 'दुनिया की बेस्ट' पॉर्न मूवी कौन सी है!
दो भले घर के लड़के बन गए पॉर्न स्टार, पढ़िए दर्दनाक कहानी