27 अप्रैल को बॉलीवुड एक्टर विनोद खन्ना इस दुनिया से सिधार गए. लेकिन ट्विटर पर कुछ लोगों ने पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली को श्रद्धांजलि दे दी. ये तो बिल्कुल हद है. जब ट्वीट करते हो तो ध्यान कहां रहता है. इतना ज्ञान लेकर किसे मुंह दिखाओगे? विनोद कांबली और विनोद खन्ना का फर्क ही नहीं मालूम. चलिए ये लिस्ट पढ़ लीजिए ताकि आगे कोई गलती न हो. उससे पहले विनोद कांबली का जवाब पढ़ लो, जो उन्होंने श्रद्धांजलि देने वालों को दिया. जब इस तरह के ट्वीट आते रहे तो विनोद कांबली ने ट्वीट किया,
'तुम जैसे लोगों को शर्म आनी चाहिए, जिन्होंने विनोद खन्ना के निधन के ट्वीट में मेरा नाम टैग कर दिया. तुम्हें विनोद खन्ना जैसे महान अभिनेता के लिए सम्मान दिखाना चाहिए. जिन्होंने भी मेरे लिए ट्विट किए हैं, भगवान उन्हें जरूर सजा देगा.'
1. तो गौर से देख लो कौन विनोद कांबली है और कौन विनोद खन्ना है. और हां मौत विनोद खन्ना की हुई है. पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली सलामत रहें, ऐसी दुआ है हमारी.
2. विनोद कांबली को पहचान लिया. अब इनका भी ध्यान रखना. इनमें लारा दत्ता वो हैं, जो बॉलीवुड फिल्मों की एक्ट्रेस हैं. और ब्रायन लारा एक क्रिकेटर हैं. जो वेस्टइंडीज़ के बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक हैं. दोनों के नाम में लारा है. बताना इसलिए पड़ गया कहीं यहां भी वो गलती न कर बैठो.
3. इनको तो जानते ही होगे. मगर बात ट्वीट में टैग करने की है. तो थोड़ा और ध्यान से देख लो. एक सनी लियॉन हैं. और एक सनी देओल. दोनों हैं बॉलीवुड से. लेकिन एक ढाई किलो के हाथ के लिए मशहूर है. आदमी उठता नहीं उठ जाता है. बाकी दूसरी सनी के बारे में तो आप गूगल कर ही लोगे.
4. इस मामले में तो बहुत ही भद्द पिटवा चुके हो. बात स्नैपचैट के सीईओ की थी. एक अमेरिकी वेबसाइट के हवाले से दावा किया गया कि भारत में बिजनेस बढ़ाने पर स्नैपचैट के सीईओ इवान ने कहा था कि स्नैपचैट भारत और स्पेन जैसे 'गरीब देशों' के लिए नहीं है. इसके बाद लोग स्नैपचैट का बायकॉट करने लगे. प्ले स्टोर पर खरब रिव्यू देकर स्नैपचैट की रेटिंग्स गिराने लगे. मगर इस चक्कर में कुछ लोग स्नैपडील का नुकसान कर बैठे. मतलब स्नैपचैट की जगह स्नैपडील की रेटिंग गिरा दी. हालांकि काफी बवाल के बाद स्नैपचैट ने उस बयान से इंकार भी किया. जो उसके सीईओ के नाम से मीडिया में छाया रहा. तो देख लो स्नैपडील का लोगो क्या है. और सीईओ कौन है. और हां स्नैपडील एक शॉपिंग वेबसाइट है.
5. इसको थोड़ा संभल के देख लेना. मामला भावनाओं से जुड़ा होता है. धर्म जो है वो धर्म है. और धरम पा जी की तो बात ही निराली है. 'कुत्ते मैं तेरा खून पी जाऊंगा.' ये डायलॉग तो याद ही होगा.
6. ये तो तीन तीन हैं रे बाबा. एक राहुल गांधी हैं, जिनपर खूब मीम बनाते हो. लेकिन याद कर लेना राहुल गांधी राजनेता हैं. कई रैलियों में देखा होगा. बात दूसरे राहुल की, जिनके नाम में महाजन जुड़ा है. वो प्रमोद महाजन के बेटे हैं. प्रमोद महाजन को उनके भाई प्रवीण ने मार डाला था. तो हां ये राहुल महाजन आपने बिग बॉस रियल्टी शो में भी देखे होंगे. और एक टीवी चैनल पर 'स्वयंवर' रचाते भी देखे होंगे. अगर कुछ याद आया हो तो याद ही रखना. क्योंकि एक और राहुल हैं और उनके नाम में बोस जुड़ा है. ये राहुल बोस वो हैं जिन्होंने शौर्य, विश्वरूपम फिल्मों में कमाल का अभिनय किया है. प्यार के साइड इफेक्ट, चमेली, दिल धड़कने दो जैसी कई फ़िल्में भी की हैं.
7. सोनू निगम ने
अज़ान पर ट्वीट किए, मगर नाम में सोनू की वजह से सोनू सूद को निशाना बना लिया. जबकि सोनू निगम सिंगर हैं और सोनू सूद एक्टर हैं. सोनू सूद को विवाह फिल्म में देखा होगा. नहीं देखा हो तो दबंग के चुलबुल पांडे याद होंगे.उसी चुलबुल पांडे से सोनू सूद फिल्म में लड़ता दिखाई देता है. फोटो देखकर शक्ल भी पहचान लो.
8. अक्षय कुमार को तो जानते ही होगे. मगर अक्षय खन्ना को भी जान लो. ये विनोद खन्ना के बेटे हैं. हां वही विनोद खन्ना, जिनकी वजह से विनोद कांबली को श्रद्धांजलि दे दी.
9. जब इतना सबकुछ पढ़ ही लिया तो ये भी जान लो, असगर, असगर होता है और अजगर सांप होता है. असगर के मानी मासूम होता है. अजगर खुद देख लो क्या होता है. अजगर डसता नहीं, निगल जाता है. मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं है. भले नॉन वेजिटेरियन हूं, लेकिन निगलने की तो दूर की बात. हिंसा से बहुत डर लगता है साहब.
ये भी पढ़िए :
स्नैपचैट से इंडियंस नाराज नहीं होते, अगर ये पढ़ लेते