The Lallantop
Logo

Buddha's Remains : बुद्ध के अवशेषों को कैसे बांटा गया?

अपने विचारों और शिक्षाओं से पूरे विश्व को बदल डालाने वाले बुद्ध (Buddha) के अंतिम दिनों की बात करेंगे. जानेंगे कैसे हुई थी उनकी मृत्यु? और 84,000 स्तूपों में फैले उनके अवशेषों का क्या हुआ? कैसे बांटे गए बुद्ध के अवशेष(Buddhas Ashes)?

Buddha, जिन्होंने हिंदुस्तान या इससे कुछ अधिक व्यापक फलक करें तो पूरे विश्व को अपनी शिक्षाओं से बदल डाला. आज बुद्ध के अंतिम दिनों की बात करेंगे. बुद्ध की मृत्यु के वक्त उनकी उम्र तब 80 बरस थी इस दौरान वे कुशावटी मे थे जिसे आज कुशीनगर के नाम से जाना जाता है. बौद्ध परम्परा के अनुसार बुद्ध की मृत्यु नहीं हुई. बल्कि उन्होंने परिनिर्वाण प्राप्त किया. जो कि निर्वाण की सबसे ऊंची स्टेज है. बौद्ध धर्मग्रंथों के अनुसार बुद्ध दाहिने तरफ लेटे. उन्होंने अपने दाहिने हाथ को अपने सर के नीचे रखा. और चुपचाप इस दुनिया को छोड़ दिया. उनके अंतिम संस्कार के बाद उनके अवशेषों को लेकर मल्लों के साथ सात गुट अपना दावा पेश करने लगे. ऐसे में बुद्ध के अवशेष(Buddhas Remains) कैसे बांटे गए जानते हैं आज के तारीख के इस एपिशोड में.