The Lallantop
Logo

आसान भाषा में: गांजा दिमाग के लिए कितना खतरनाक है?

हनी सिंह के कहने के बाद चर्चा फिर शुरु हुई कि Bipolar Disorder और Cannabies का या गांजे का क्या रिश्ता है?

यू ट्यूब पर 01 सितंबर को रिलीज़ हुए हमारे ‘गेस्ट इन दी न्यूज़ रूम’ के लेटेस्ट एपिसोड का एक चंक खूब वायरल हुआ. इसमें गायक यो यो हनी सिंह ने गांजे और उसके असर पर चर्चा की. और इसके बाद ये चर्चा फिर शुरु हुई कि बाईपोलर डिसऑर्डर और कैनेबिस का या गांजे का क्या रिश्ता है? बाइपोलर डिसऑर्डर यानी एक ऐसी मानसिक स्थिति जिसमें व्यक्ति के बिहेवियर और सोच में समय-समय पर बड़ा बदलाव आता रहता है. कभी उत्साह की आंधी चलती है और कभी उदासी की लहर. ये जिज्ञासा कुछ बुनियादी सवालों के रथ पर सवार है. जैसे, गांजे में कौन से केमिकल्स होते हैं ? वो शरीर में कैसे असर करते हैं ? और कैसे उनकी वजह से बाइपोलर डिसऑर्डर हो सकता है?  

जानने के लिए देखें पूरी एक्सप्लेनर.