The Lallantop
Logo

तारीख: Youtube के शुरू होने की कहानी, डेटिंग साइट से वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म कैसे बना? Google को क्यों बेच दी कंपनी?

इस एपिसोड में बात करेंगे यूट्यूब के इतिहास की. कैसे तीन लड़कों द्वारा मिलकर बनाई एक डेटिंग वेबसाईट ने इंटरनेट की दुनिया बदलकर रख दी.

साल 2005 में पेपैल के तीन पूर्व कर्मचारियों, चैड हर्ले, स्टीव चेन, और जावेद करीम ने मिलकर एक वेबसाइट की शुरुआत की. जिसे उन्होंने नाम दिया - यूट्यूब (Youtube). यूट्यूब की शुरुआत कैसे हुई, इसे लेकर अलग-अलग कहानियां हैं. बकौल करीम, यूट्यूब का आइडिया सुपरबोल के दौरान आया था. सुपर बोल यानी अमेरिकी फुटबॉल लीग का फाइनल मैच. मैच के हाफ टाइम में एक विशेष शो होता है. जिसमें स्टार्स परफॉर्म करते हैं. इसी शो का एक विडियो करीम इंटरनेट पर ढूंढने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन उन्हें नहीं मिला. इसके बाद 2004 में जब इंडियन ओसियन में सुनामी आई, इसका भी कोई विडियो करीम ऑनलाइन नहीं ढूंढ पाए. लिहाजा उन्हें आईडिया आया एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म का. वीडियो देखें.