The Lallantop
Logo

तारीख: सिंगापोर-सिंहपुर की हजारों साल पुरानी कहानी

एशिया का Singapore अपनी चमकीली इमारतों और अरबपतियों की गिनती के लिए जाना जाता है. इसके भारत के साथ व्यपारिक रिश्ते हैं. इसीलिए PM Modi पिछले दिनों सिंगापोर की यात्रा पर गए.

दक्षिण पूर्व एशिया के एक द्वीप पर एक रोज़ एक राजकुमार का आगमन होता है. कहते हैं राजकुमार को उस द्वीप पर एक ऐसा जानवर दिखाई दिया, जिसका शरीर लाल रंग का था.. देखने में वो जानवर शेर जैसा दिखाई दे रहा था. राजकुमार इस स्थान पर पहली बार आए थे. इसलिए उन्होंने उस जगह को एक नया नाम देने का फैसला किया. ये नाम था - सिंहपुरा, यानी 'सिंहों का शहर'. वर्तमान में इसी नाम को हम सिंगापोर के नाम के जानते हैं. एशिया का ये देश अपनी चमकीली इमारतों और अरबपतियों की गिनती के लिए जाना जाता है. भारत के साथ व्यपारिक रिश्ते हैं. इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले दिनों सिंगापोर की यात्रा पर गए. सिंगापोर का भारत से हालांकि हजारों साल पुराना रिश्ता है. जिसकी गवाही देता है सिंगापोर के नेशनल म्यूजियम में रखा एक पत्थर जिसमें दर्ज़ है, हजारों साल पुरानी एक कहानी. तो इस वीडियो मेंसमझते हैं, क्या है सिंगापोर और भारत का कनेक्शन? क्या है सिंगापोर स्टोन पर दर्ज़ शिलालेख की कहानी, और इसका भारत से क्या रिश्ता है?

जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.