The Lallantop
Logo

तारीख: औरंगजेब और मुहर्रम का इतिहास, बैन क्यों लगा दिया था?

Muharram: मुगल दौर में मुहर्रम कैसे मनाया जाता था? क्यों मुगल बादशाह औरंगजेब ने मुहर्रम के ताजियों पर रोक लगा दी थी. भारत में मुहर्रम का इतिहास क्या है?

काजी नुरुल्लाह शुस्तरी ने भारत में शिया पंथ के प्रचार प्रसार में बड़ा योगदान दिया. उनके बाद ही भारत में शियाओं का उभार हुआ. और बड़े स्तर पर मुहर्रम (History of Muharram) मनाने की शुरुआत भी उनके बाद ही हुई. इस वीडियो में मुहर्रम के इतिहास के बारे में विस्तार से जानेंगे.