The Lallantop
Logo

तारीख: कहानी 'इजरायल' की जिसने 6 देशों को एक साथ जंग में हराया?

Per capita Income के हिसाब से इजरायल कनाडा, जर्मनी, फ्रांस से भी आगे है. भूमध्य सागर के किनारे बसा, महज 94 लाख की आबादी वाला ये देश दुनिया की टॉप 30 Economies में आता है.

इजरायल को बने 80 साल भी नहीं हुए हैं. तराजू के पलड़े में रखें तो ईरान एक बड़ा देश है. आर्मी भी ज्यादा है. लेकिन फिर भी दोनों देशों की इस लड़ाई में अगर आप विशेषज्ञों को सुनेंगे तो वो इजरायल का पलड़ा भारी बताएंगे. कैसे इजरायल इतना ताकतवर बन गया, क्या कहानी है इस मुल्क की, जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.