The Lallantop
Logo

तारीख: क्या है 'सेक्टर्स' वाले शहर चंडीगढ़ की कहानी? कैसे बना पंजाब की राजधानी?

Lahore पंजाब की राजधानी हुआ करता था. लाहौर के जाते ही भारत के हिस्से वाला पंजाब राजधानी विहीन हो गया.

साल 1971 में वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर नेलंदन में सिरिल रेडक्लिफ़ से मुलाक़ात की. ये नाम था उस शख्स का जिसने भारत पाकिस्तान के बीच सीमा रेखा तय की थी. कुलदीप नैयर रेडक्लिफ से कई सवाल पूछना चाहते थे. लेकिन एक सवाल उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण था. लाहौर पाकिस्तान को क्यों दे दिया गया? लाहौर पंजाब की राजधानी हुआ करता था. लाहौर के जाते ही भारत के हिस्से वाला पंजाब राजधानी विहीन हो गया. एक नई राजधानी की खोज शुरू हुई. जिसके चलते तैयार हुई आजाद भारत के बाद बनी पहली प्लांड सिटी, चंडीगढ़. क्या है इस शहर के बनने की कहानी? और सेक्टर्स के लिए जाने जाने वाले इस शहर में सेक्टर 13 क्यों नहीं है? जानने के लिए देखें तारीख का ये पूरी एपिसोड.