The Lallantop
Logo

तारीख: हीरों वाले आइलैंड की कहानी, एक जादुई शहर और उसके ऊपर बने हिराकुंड बांध की कहानी

कल्कि अवतार, डॉक्टर आम्बेडकर और शांगरी-ला से हीराकुंड डैम का क्या रिलेशन है?

उड़ीसा की महानदी के ऊपर बना है हीराकुंड (Hirakud Dam). खास बात है कि ये दुनिया के सबसे बड़े earthen डैम्स में से एक है. यानी ऐसा डैम जिसमें कंक्रीट से ज्यादा, क्ले और स्टोन का इस्तेमाल हुआ है. आकार की बात करें तो मेन डैम 4.8 किलोमीटर लम्बा है. वीडियो देखें.