The Lallantop
Logo

टैक्स से सरकार की कितनी कमाई हो जाती है? सरकार पर कितना कर्ज है?

सरकार टैक्स वसूल कर अपनी कमाई करती है. साथ ही सरकार को अपने ऊपर के कर्जों को उतारने के लिए क्या करना होता है.

23 जुलाई को नई सरकार का पहला बजट पेश होने को है. सो आने वाले दिनों मे बजट डेफिसिट और फिस्कल डेफिसिट से जुड़े ये मसले बार-बार सुनाई देंगे. बजट के दिन फाइनेंस एक्सपर्ट्स को सुनेंगे तो बातें कई बार पेचीदा हो जाती हैं. इसलिए आसान भाषा में आपको बताते हैं-     
-सरकार की इनकम टैक्स के जरिए कितनी कमाई होती है?
-सरकार पर कितना कर्ज है? 
-ज्यादा कर्ज की वजह से सरकार को किन बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है? 
-और क़र्ज़ का टैक्स से इनवर्स रिलेशन क्यों होता है?